Gold Price Update: सोना ग्राहकों की चमकी किस्मत, 662 रुपये से ज्यादा गिरे भाव!

Gold Silver Price, Gold Gold Price Update, Loan Interest Rate/, Gold Price Update ज्वेलरी , Gold Price Today,Gold Price Update,Gold Rate Today
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gold Price Update: आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। ऐसे में अगर आप भी Gold और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी और जरूरी खबर है। आपको पास सोना ऑलटाइम हाई से 600 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 13000 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका है।
फिलहाल सोना 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर आंकड़े के उपर बिक रही है। पिछले पूरे कारोबारी हफ्ते के दौरान सोने और चांदी के दाम तेजी रूख रहा। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना के दाम 2552 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 4982 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई।

दो दिन बाद आज जारी होगा नया रेट

दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update) की कीमत में तेजी दर्ज गई थी। ऐसे में आज सबकी नजर इस बात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है। 

 गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी दो दिनों की छुट्टी के बाद अब आज सोने और चांदी का नया रेट जारी होगा।

पिछले हफ्ते ये रहा सोने का रेट

शुक्रवार को सोना Gold Price Update) सोना 121 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58220 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 439 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से मंहगा होकर 58341 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 538 रुपये की गिरावट के साथ 66773 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 450 रुपये की उछाल के साथ 67311 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 

इस गिरावट के बाद 24 कैरेट वाला सोना 121 रुपया सस्ता होकर 58220 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 120 रुपया सस्ता होकर 57987 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 111 रुपया सस्ता होकर 53329 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 100 रुपया सस्ता होकर 43665 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 72 रुपया सस्ता होकर 34058 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ऑलटाइम हाई से सोना 600 तो चांदी 13000 रुपये मिल रही है सस्ती

इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 600 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13207 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।
IMD Alert: 22 मार्च तक 14 राज्यों में बारिश,ओलावृष्टि, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय, जानें पूर्वानुमान
READ