Employees-Teachers Promotion: कर्मचारी-शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा प्रमोशन का लाभ, अधिसूचना जारी
मध्यप्रदेश राजपत्र में पदोन्नति नियम 2016 को लेकर संशोधन प्रकाशित किया गया है।

Employees-Teachers Promotion : कर्मचारी- शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। नए साल की शुरुआत से पहले ही राज्य सरकार द्वारा प्रमोशन पर अधिसूचना जारी की गई है। इसके साथ ही पदोन्नति नियम 2016 में एक नए खंड को जोड़ा गया है। जिसका लाभ स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत 3 लाख से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों को होगा। वहीं उनके प्रमोशन के रास्ते भी साफ होंगे।
भर्ती और पदोन्नति नियम 2016 के नियम छह में संशोधन
मध्यप्रदेश वल्लभ भवन की ओर से मध्यप्रदेश राजपत्र में क्रमांक 626 के तहत संशोधन प्रकाशित किया गया है ।जिसके तहत मध्यप्रदेश राज्य और अधिनस्थ शिक्षा सेवा साला शाखा भर्ती और पदोन्नति नियम 2016 के नियम छह में एक नए खंड को जोड़ा गया है। खंड ग के बाद खंड घ स्थापित किए गए हैं।
इसके तहत शाला में रिक्त पद होने और आवश्यकता होने की स्थिति में योग्य कर्मचारी को उसके रिप्लेसमेंट के रूप में पदस्थ किया जा सकता है। हालांकि यह पदस्थापना तब तक रहेगी, जब तक उच्च पद के लिए इस नियम के अनुसार योग्य व्यक्ति का चयन नहीं कर लिया जाता है।
मप्र राजपत्र में प्रकाशित
मध्यप्रदेश राजपत्र में संशोधित नियम के तहत उचित पद की रिक्तियों को भरने के लिए आवश्यकता अनुसार उपयुक्त शासकीय सेवक से उच्च पद के लिए योग्यता धारण करते हो और वरिष्ठता के साथ-साथ उपयोगिता के आधार पर उपलब्ध सा पात्र हों, वैसे कर्मचारी को आगामी आदेश तक पदोन्नति देते हुए उनको पदोन्नति सौंपी जा सकती है। हालांकि स्थापन रूप में कार्य करने के लिए आदेशित अधिकारी को ऐसे उच्च पद पर तब तक कोई वरिष्ठता या वेतन नहीं होगा, जब तक कि ऐसे अधिकारी उच्चतर पद पर स्थापन रूप से कार्य नहीं करते हो।
अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया जा सकेगा
इसके अलावा खंड घ में जुड़े नियम के तहत ऐसे उचित पद पर पदोन्नति अधिकारी द्वारा प्रयोज्य की समस्त शक्तियों का प्रयोग करना होगा, जो वर्तमान में स्थापन रूप से कार्य कर रहा है। पदोन्नति नियम 2016 में हुए इस संशोधन के साथ ही शिक्षक और कर्मचारी के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। वहीं कुछ अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया जा सकेगा।
READ MORE
- कोरोना के आंकड़ों को छिपाने में जुटा चीन, कोविड डेटा को नहीं करेगा जारी- ये है पूरा मामला
- इन लोगों को आधार में अपनी डिटेल्स को करना होगा अपडेट,घर बैठे हो जाएगा काम