Old Pension Scheme : अब इस राज्य में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना! 4 लाख कर्मचारी-पेंशनर्स को मिलेगा लाभ, जानें अपडेट

Shri Mi
4 Min Read

Old Pension Scheme : राज्य के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू हो सकती है। चुनावी जीत के बाद कर्मचारियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कांग्रेस द्वारा अपने घोषणापत्र में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के बाद अब हिमाचल भी अन्य राज्यों के साथ पुरानी पेंशन योजना लागू करने वाले राज्यों की श्रेणी में आ सकता है। वहीं इसका सीधा सीधा लाभ 4.5 लाख शासकीय कर्मचारियों को होगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

हिमाचल में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद एक बार फिर से पुरानी पेंशन योजना को लेकर कयास तेज हो गए हैं। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की घोषणा की गई थी। हालांकि इस घोषणा को लागू करना राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी।

इन राज्यों में पुरानी पेंशन योजना

बता दें कि कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया है। हालांकि सरकार द्वारा एनपीएस लागू होने के बाद कई राज्यों द्वारा पुरानी पेंशन योजना को स्विच किया गया है। जिसमें राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड और पंजाब शामिल है। इसके अलावा भी कई राज्यों में कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन योजना की मांग की जा रही है।

पुरानी पेंशन योजना लागू करना बड़ी चुनौती

हिमाचल में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के बाद राज्य सरकार को वित्तीय प्रबंधन करना मुश्किल हो सकता है। दरअसल राज्य सरकार के ऊपर पहले से ही करीब 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। इसके अलावा सितंबर 2022 में हिमाचल सरकार द्वारा आरबीआई से 2500 करोड़ का कर्ज लिया गया था। ऐसे में राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

नीति आयोग ने भी अपने एक महत्वपूर्ण बयान में कहा था कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने से अर्थव्यवस्था पर इसके खतरनाक परिणाम देखने को मिलेंगे। ऐसी स्थिति में कई कांग्रेसी राज्यों द्वारा पुरानी पेंशन योजना की तरफ से स्विच करना वित्तीय संकट बढ़ा सकता है।

पुरानी पेंशन योजना का लाभ

पुरानी पेंशन योजना के बाद सेवानिवृत्ति कर्मचारी को अपने अंतिम सैलरी और महंगाई राहत के 50% और सेवा के पिछले 10 महीने की औसत कमाई में जो भी अधिक हो, उसे पेंशन के रूप में उपलब्ध कराया जाता है। शासकीय कर्मचारी को पुरानी पेंशन योजना में सामान्य भविष्य निधि का भी प्रावधान किया गया था।

नई पेंशन योजना

जबकि नई पेंशन योजना के तहत एक निश्चित पेंशन राशि का भुगतान किया जाता है। नई पेंशन स्कीम एक अंशदाई पेंशन योजना है। जिसमें कर्मचारी के वेतन और महंगाई भत्ते का 10% योगदान करते हैं सरकार द्वारा 14% का योगदान किया जाता है। इसकी कुल राशि पीएफआरडीए में जमा की जाती है। इसे इक्विटी और डेट मार्केट में निवेश किया जाता है। सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों के 60% राशि को कर मुक्त रखा गया जबकि बाकी पर 1 वर्ष में निवेश करने के लिए इसे पूरी तरह से कर योग्य बनाया गया है।

डीए एरियर का भुगतान

इसके अलावा सातवें वेतन मान को लागू करने के बाद राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को डीए एरियर का भुगतान किया जाना है। जिसके बाद में निसंदेह पुरानी पेंशन योजना लागू करना राज्य सरकार के लिए आसान नहीं होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close