मेरा बिलासपुर

पासपोर्ट बनवाने वालों को खुशखबरी..आईजी बद्रीनारायण मीणा ने बताया…जिले के अब सभी थानों में होगा वेरीफिकेशन

जिले के अब सभी थानों में M-passport का वेरीफिकेशन

बिलासपुर—पुलिस महानिरीक्षक बद्री नारायण मीणा ने रेंज के जिलों में M-Passport प्रारंभ किये जाने को लेकर समीक्षा बैठक कर पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया है। मीणा ने बताया कि M-Passport की सुविधा अब तक रेंज के तीन जिलों के 09 थानों में संचालित है।सुविधा का विस्तार कर वेरिफिकेशन का काम अब रेंज के सभी थानों में क्रियान्वयन किया जाएगा। मीणा ने बताया कि फरवरी, 2023 से जिला बिलासपुर के सभी थानें में M-Passport की सुविधा होगी। सभी संबधित थानों को 15 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
 छत्तीसगढ़ शासन ने पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में पुलिस सत्यापन कार्यवाही को सरल बनाने जरूरी दिशा निर्देश दिया है। जिससे आम नागरिकों को सुविधा बेहतर सुविधा मिल सके। इस बात के मद्देनजर रेंज पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ आनलाइन बैठक कर जरूरी जानकारियों को साझा किया।
मीणा ने बताया कि रेंज के जिला बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ के 9 थानों में M-Passport  की सुविधा टेस्ट रन के रूप में प्रारंभ हो गयी है। सफल क्रियान्वयन के बाद रेंज के अन्य थानों में भी M-Passport  की सुविधा आगामी दिनों में प्रारंभ कर दी जाएगी।  प्रथम चरण में माह फरवरी 2023 से जिला बिलासपुर के सभी थानों को M-Passport की सुविधा प्रारंभ होगी। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। 
   प्रशिक्षण कार्यशाला को पुलिस महानिरीक्षक,  बद्री नारायण मीणा ने पासपोर्ट सत्यापन की ऑनलाईन/ऑफलाईन प्रक्रिया को 15 दिवस में आवश्यक रूप से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने बताया कि समयावधि में पासपोर्ट वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण करने पर विभाग को लाभ मिलता है। आम नागरिकों को भी सुविधा मिलती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस वेरिफिकेशन का कार्य अच्छी तरीके से तेजी के साथ किया जाए।
 कार्यशाला में बिलासपुर जिले के प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही जिला सक्ती से गायत्री सिंह, कोरबा से अभिषेक वर्मा, जांजगीर-चांपा से अनिल सोनी, मुंगेली से प्रतिभा तिवारी, बिलासपुर से राहुल देव शर्मा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से महेश्वर नाग,रायगढ़ से संजय महादेवा,गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से आई तिर्की  रेंज के जिलों के जिला विशेष शाखा के प्रभारी, कर्मचारियों समेत रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप और  उप पुलिस अधीक्षक  माया असवाल उपस्थित रहीं।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker