इस तारीख से ट्रेन टिकटों के दाम में हो जाएगी कटौती

Shri Mi
3 Min Read

Indian Railway IRCTC लोगों को एक बडी राहत देने जा रही है। भारतीय रेलवे ने उन सभी ट्रेनों को शुरू करने का आदेश दिया है, जो कोविड महामारी के दौरान बंद की गई थीं। इन ट्रेनों को अब फिर से चालू किया जाएगा, जिससे यात्रियों को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही टिकटों के दाम में भी कटौती होगी। यात्री अब इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने अनुसार, 31 ट्र्रेनों को 10 दिसंबर से शुरू किया जाएगा, जिसमें अनारक्षित टिकट पर सफर किया जा सकता है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

कोविड महामारी के दौरान भारतीय रेलवे ने आनरक्षित ट्रेनों में यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही कई ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया था। लेकिन अब जैसे- जैसे कोरोना की लहर के बाद व्‍यवस्‍था पटरी पर आ रही है, वैसे- वैसे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में इन 31 ट्रेनों को भी शुरू किया जा रहा है। सामान्य ट्रेनों में यात्रा करने के लिए कम किराया देना होगा। हालांकि, यात्रा के दौरान यात्रियों को अभी भी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

महामारी के दौरान शुरू की गई थी स्‍पेशल ट्रेने
महामारी के दौरान रेलवे ने ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए कई स्‍पेशल ट्रेनों की शुरुआत की थी। जिसके बाद इन ट्रेनों के किराये में भी बढ़ोतरी की गई थी क्‍योंकि स्पेशल ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेन से ज्यादा होता है। इसके अलावा रेलवे ने करीब 70 फीसदी पैसेंजर ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में बदला है, जिनके किराये में भी इजाफा हुआ है।

दिव्‍यांग और महिलाएं आरक्षित कोचों में अनारक्षित टिकट से कर सकेंगे सफर
रेलवे ने इन ट्रेनों के संचालन के साथ ही अब आरक्षित कोच में अनारक्षित टिकट के साथ महिलाएं ओर दिव्‍यांग सफर कर सकेंगे। इस दौरान उन्‍हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। लेकिन उन्‍हें उसी जगह पर सफर करने की सुविध मिलेगी, जहां समान्‍य ट्रेने शुरू नहीं की गई हैं।

यह ट्रेनें शुरू की जाएंगी
-हेमकुंट एक्सप्रेस
-देहरादून-अमृतसर जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस
-जम्मू तवी – वाराणसी – जम्मू तवी एक्सप्रेस
-होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर
-चंडीगढ़ – प्रयागराज संगम – चंडीगढ़ एक्सप्रेस
-फाजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फाजिल्का
-ऊंचाहार एक्सप्रेस
-अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर
-दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर
-बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी
-बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी
-बरेली – प्रयागराज संगम – बरेली पैसेंजर
-देहरादून-वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस
-देहरादून-दिल्ली जंक्शन- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस
-दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पद्मावत एक्सप्रेस
-जालंधर सिटी – नई दिल्ली – जालंधर सिटी एक्सप्रेस
-नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस
-मोगा इंटरसिटी
-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस
-वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close