वाट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी, ग्राहकों को जल्द मिलेंगे अमेजिंग फीचर, जानकर रह जाएंगे हैरान

Shri Mi
2 Min Read

इन दिनों दुनिया भर में सोशल मीडिया का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। अधिकतर लोग अपना ज्यादा वक़्त सोशल मीडिया में बिताना पसंद करते है। जिसके वजह से कंपनी लगातार अपने ग्राहक को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। बता देँ कि सोशल मीडिया में ज्यादातर लोग वाट्सऐप का इस्तेमाल करते है। ताकि वो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बात कर सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वॉयस स्टेटस के फीचर पर चल रहा है काम
Good news for WhatsApp users: वाट्सऐप के ऐसे तो कई सारे फीचर है। जिनका यूज़ ग्राहक द्वारा भारी तदाद में किया जा रहा है। अभी तक वाट्सऐप यूजर सिर्फ फोटो और टेक्स्ट शेयर कर पाते थे। लेकिन अब वॉयस स्टेटस भी शेयर कर सकेंगे। जी हां जल्द ही वाट्सऐप अपने कस्टमर के लिए ये अमेजिंग फीचर जल्द ही लेकर आने वाला है। इस नए फीचर के जरिए यूजर अपने स्टेटस पर अब वॉयस नोट भी शेयर कर सकेंगे। अब तक यूजर्स वीडियो, फोटो और टेक्स्ट शेयर कर पा रहे हैं, लेकिन जल्द ही वॉयस नोट शेयर करने का मौका मिलेगा।

वॉयस नोट को स्टेटस पर जल्द कर सकेंगे शेयर
Good news for WhatsApp users: नए अपडेट के मुताबिक आने वाले सयम में यूजर्स अपना वॉयस नोट रिकॉर्ड करके अपने स्टेटस में उसे शेयर कर पाएंगे। ये फीचर कुछ ऐसा होगा, जैसे आप चैट करते समय किसी को वॉयस नोट को भेजते हैं। वर्तमान में वॉट्सऐप पर वॉयस नोट भेजने का ट्रेंड बढ़ रहा है, ऐसे में वॉयस नोट को स्टेटस पर शेयर करने का फीचर यूजर्स को काफी पसंद आने की उम्मीद है। इसे ठीक वैसे ही शेयर किया जा सकेगा जैसे कि यूजर्स वीडियो साझा करते हैं। इस फीचर को विकसित किया जा रहा है, जिसकी जल्द ही टेस्टिंग शुरू हो सकती है। फ़िलहाल इस पर काम किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close