Whatsapp यूजर्स के लिए खुशखबरी : अब कई ग्रुप बनाने से मिलेगा छुटकारा,जाने और क्या है नया फीचर

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।व्हाट्सएप चलाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. व्हाट्सएप में एक नया फीचर अपडेट किया गया है. व्हाट्सएप ग्रुप में अब 512 लोगों को एड करने का विकल्प मिल रहा है. पहले किसी व्हाट्सएप ग्रुप में 256 लोगों को ही जोड़ा जा सकता था. इसके साथ ही और भी फीचर्स यूजर्स को मिलने वाले हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में व्हाट्सएप इमोजी रिएक्शन का एलान किया और अब व्हाट्सएप में एक और बड़ा फीचर आया है. व्हाट्सएप में अब ढेर सारे लोगों को जोड़ने के लिए दो ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अब एक ही व्हाट्सएप ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ सकेंगे.व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetainfo ने इस फीचर की जानकारी दी है. नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रुप में 512 लोगों को एड करने का विकल्प मिल रहा है. नया फीचर स्कूल, कॉलेज, किसी संस्था और छोटे व्यवसायों के लिए काफी मददगार होगा.

व्हाट्सएप में इमोजी रिएक्शन और ग्रुप में 512 लोगों के जोड़ने के अलावा एक और नया फीचर आ रहा है. नए अपडेट के बाद आप व्हाट्सएप पर ही 2 जीबी तक की फाइल भेज सकेंगे. फाइल को भेजते समय आपको प्री-व्यू में यह भी दिखेगा कि उस फाइल को भेजने में कितना वक्त लगेगा. व्हाट्सएप ने कहा है कि 2 जीबी तक का फाइल भेजना भी पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close