Google ने भी Doodle के ज़रिये दी होली की बधाई

Shri Mi
1 Min Read

wish_holi_google_march_17बिलासपुर।रंगों के इस पर्व होली पर दुनिया के सबसे बड़े सर्च ईंजन गूगल (Google) ने डूडल (Doodle) जारी कर इसे खास बना दिया है।होली को समर्पित इस डूडल में कई रंग दिखाए गए हैं।जिसमें दिखाया गया है कि होली के मौके पर लोगों की एक टोली नाचते-झूमते जा रहे हैं. अंत में एक बच्चे को मुट्ठी में रंग भरकर किसी पर डालते हुए दिखाया गया है।इस डूडल के जरिए बताया गया है कि होली  रंगों का त्योहार है। यह त्योहार परिवार, रिश्तेदार, दोस्त आदि को आपस में मिलने का मौका देता है।Google कई प्रमुख त्योहारों-आयोजनो पर इस तरह के Doodle जारी करता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close