लाखों सिर न्यौछावर के बाद मिली आजादी..गौरहा ने कहा..गुलामी की बे़ड़ियों से वीरों ने कराया.भारत मांता को आजाद..विविधता ही हमारी विशेषता

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस कोरोना प्रोटोकाल के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला पंचयत सभापति अंकित गौरहा ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जगह जगह कार्यक्रम में शिरकत किया। लोगों को 75 वीं वर्षगांठ की बधाई दी। गौरहा ने कहा कि प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति के विकास के प्रति दृढ़संकल्प है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस दिशा में ना केवल तेजी से बल्कि गंभीरता से काम भी कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
             देश प्रदेश समेत बिलासपुर में भी स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले में मुख्य कार्यक्रम के अलावा जगह जगह आजादी पर्व की खुशी में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जगह जगह आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने शिरकत किया। कार्यक्रमों में गौरहा ने कहा कि देश करीब 200 साल अंग्रेजों की गुलामी की बेड़ियों से साल 1947 में आजाद हुआ।  भारत माता को आजाद कराने देश वासियों ने अपने आपकी आहूति दी। 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ। इस दिन हम ना केवल आजादी का जश्न मनाते हैं। बल्कि तिरंगे के लिए जान को न्यौछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को नम आंखों से याद करते हैं। ़
 
                       सभापति ने जगह जगह आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर उपस्थित लोगों को आजादी की बधाई दी। साथ ही देश के विकास में कदम से कदम मिलाकर लोगों को चलने को प्रेरित किया। उन्होने कहा हमने लाखों सिर बलिदान कर भारत माता को आजाद कराया है। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम मां का अभिषेक खुशियों का तिलक लगाकर करें। ऐसा तब ही संभव है कि हम मिलजुलकर कंधे से कंधा मिलाकर चलें। अंकित ने कहा कि हमारा देश विभिन्न धर्म और जातियों को मानने वाला है। दरअसल यही विविधता हमारी पहचान है। हम मिल जुलकर रहें..भारत माता का भी अरमान है। 
 
          अंकित गौरहा ने जिला पंचायत, विधायक कार्यालय, सेमरा प्राथमिक स्कूल और मिडिल स्कूल,हरदीकला के कार्यक्रमों में शिरकत किया।
 
         जगह जगह आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंकित ने अपने भाषण में कहा..छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हो रहा है। प्रदेश की भूपेश सरकार ना केवल प्रथम बल्कि अंतिम व्यक्ति के विकास को दृढ़संकल्प है। हम सब मिलकर विकास की गति को बढ़ाएंगे। भारत की एकता,अखंडता और मातृभूमि की हरपल तैयार रहेंगे।
 
            इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेमरा सरपंच उर्मिला कस्तूरिया, उपसरपंच बारातू साहू,हरदीकला सरपंच शैल बाई ध्रुव,श्रवण ग्रुप,उपसरपंच उकेश वर्मा,संतुला पाटले व स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
TAGGED:
close