नए COVID वेरिएंट से सरकार की बढ़ी चिंता, CM ने एक्सपर्ट्स से मांगा सुझाव

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली-कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बीच सामने आए अफ्रीकी देशों से नए COVID वेरिएंट के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ गई है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्सपर्ट्स से सुझाव देने को कहा है. साथ ही सोमवार को DDMA द्वारा प्रेजेंटेशन देने अनुरोध किया है. इसके साथ ही क्या-क्या कदम उठाएं जाए, इसका सुझाव भी मांगा है.बता दें, बीते दिन यानी गुरुवार को ही दिल्ली हाइकोर्ट (Delhi High Court) ने कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों का केजरीवाल सरकार से जवाब मांगा था. पूछा था कि सरकार कितनी तैयार है?

Join Our WhatsApp Group Join Now

डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक है ये वेरिएंट

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक नए वेरिएंट ( B.1.1.529) का पता लगा है. इससे ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलने की आशंका है. बीती गुरुवार को इससे जुड़े 22 मामलों की पुष्टि भी हो चुकी है. इंपीरियल कॉलेज लंदन के वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर टॉम पीकॉक ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही अपने ट्विटर अकाउंट पर वायरस के नए वेरिएंट की जानकारी पोस्ट की थी. उसके बाद से वैज्ञानिक इस वेरिएंट पर गौर कर रहे हैं. इस नए वेरिएंट को कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है.

भारत में पिछले 24 घंटे में आए 10,549 कोरोना के नए केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,549 नए केस सामने आए और 488 लोगों की मौत हुई. कोरोना के अब तक कुल मामलों की संख्या 34,555, 431 हो चुकी है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 110,133 है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close