लॉकडाउन-छत्तीसगढ़ के इस पड़ोसी राज्य ने 13 मई तक बढ़ाया LOCKDOWN,बीते 24 घंटे में करीब 6 हज़ार नए केस मिले

Shri Mi
3 Min Read

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 23 अप्रैल से राज्यभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने ये लॉकडाउन 13 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने के दौरान पुलिस ने मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाही करते हुए 31,131 लोगों पर 25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पिछले दो हफ्तें में लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों में, मास्क नहीं लगाने वालों से कुल 25,01,940 रुपये जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान सबसे ज्यादा जमशेदपुर में 4,23,600 रुपये 978 लोगों से जुर्माना वसूला गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रवासी मजदूरों के लिए एंटीजन टेस्ट हुआ अनिवार्य

बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए 23 अप्रैल से चल रहे लॉकडाउन को 13 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने सभी जिले के उपायुक्तों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी प्रवासी मजदूर जो अपने राज्य में वापस आ रहे हैं, उनके आगमन के वक्त उनका रैपिड एंटिजेन टेस्ट होगा. वहीं प्रवासी मजदूर, जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उन्हें 7 दिनों तक संबंधित जिले के जिला प्रशासन में कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा. वैसे मजदूरों की सात दिनों के बाद फिर रैपिड एंटिजेन टेस्ट होगा और उसमें निगेटिव मिलने पर ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा. जो जांच में कोरोना पॉजिटिव आएंगे.

कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोत्तरी

प्रदेश की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव 5974 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण से 132 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक, राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण से कुल 3205 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,57,345 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. प्रदेश में अभी तक 1,94,433 कोरोना वायरस से ठीक होकर घर जा चुकें है. जबकि 59,707 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 36,209 नमूनों की जांच की गयी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close