गृह,रक्षा सचिव और खुफिया ब्यूरो निदेशक तथा रॉ सचिव का कार्यकाल दो वर्ष तक बढा

Shri Mi
1 Min Read

नयी दिल्ली-सरकार ने गृह सचिव , रक्षा सचिव और खुफिया ब्यूरो निदेशक तथा अनुसंधान एवं विश्लेषण शाखा (रॉ) के सचिव का कार्यकाल दो वर्ष तक बढाने का निर्णय लिया है।
सरकार की ओर से सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की गयी।सरकार ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशकों का कार्यकाल पांच वर्ष तक बढाने के निर्णय के एक दिन बाद लिया है। इस बीच विपक्षी दल सरकार के इस निर्णय को लेकर उसकी तीखी आलोचना कर रहे हैं।इस विवाद के बीच में ही कार्मिक जन शिकायत और पेंशन मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यदि ऐसा करना जरूरी हो तो जनहित में रक्षा सचिव, गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तथा अनुसंधान एवं विश्लेषण शाखा के सचिव के कार्यकाल को अधिकमत दो वर्ष के लिए बढाया जा सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन सभी पदों पर सेवाकाल दो वर्ष तक निर्धारित था लेकिन अब इसे जरूरत पड़ने पर जनहित में अधिकतम दो वर्ष के लिए बढाया जा सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close