VIDEO:सांसद ने कहा-करेंगे उग्र आंदोलन,लगाया आरोप,खाद माफियो को सरकार दे रही संरक्षण

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा पदाधिकारी सांसद अरुण साहू की अगुवाई मे जिला प्रशासन के पास पहुंचे।  राज्यपालके नाम ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं तत्काल दूर किये जाने की मांग की।सांसद अरुण साव ने सिटी मजिस्ट्रेट नारायण प्रसाद गवेल को लिखित शिकायत में बताया कि किसानों को खाद का वितरण उचित तरीके से नहीं किया जा रहा है। सांसद ने बताया कि बीज विकास निगम ने घटिया बीज का वितरण किया है। जिसके चलते किसान परेशान हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

           पत्रकारों से अरुण साहू ने बताया कि आज हमने राज्यपाल अनसूया उइके को प्रशासन के हाथों किसानों की समस्याओं को लेकर लिखित ज्ञापन दिया है। सांसद ने कहा प्रदेश में खेती किसानी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। हम सभी जानते हैं कि बेहतर फसल उत्पादन के लिए किसानों को खाद की जरूरत होती है । लेकिन आज प्रदेश के किसान खाद के संकट से गुजर रहे हैं।केंद्र सरकार राज्य सरकार को जरूरत के अनुसार बराबर खाद दे रही है। बावजूद इसके राजय सरकार समितियों को पर्याप्त मात्रा में खाद आवंटित नहीं कर रही है।प्रदेश सरकार अपने नजदीकी व्यापारियों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से निजी क्षेत्रों को खाद आवंटित कर रही है। प्रदेश की सहकारी समितियों में किसानों के सामने खाद का संकट है ।

      लेकिन प्रदेश सरकार खुले बाजार में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवा रही हैं। इससे जाहिर होता है कि राज सरकार सहकारी समितियों की जगह  निजी क्षेत्रों को खाद की आपूर्ति कर रही है । सहकारी समितियों में खाद नहीं मिलने के कारण किसान निजी दुकानों से महंगी खाद खरीदने को मजबूर हैं।सांसद साव ने कहा कि हमने राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को मांगपत्र दिया है। किसानों की पीड़ा को गंभीरता से रखा है।  समितियों के माध्यम से पर्याप्त खाद का वितरण किया जाए ।  यदि किसानों की मांग को नहीं माना जाता है तो भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा और संगठन के अन्य संस्थान सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close