Schools Covid-19 Guidelines: जहां निकले संक्रमित वहां कैंपस बंद करें, मास्क-दूरी भी जरूरी

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।दिल्ली सरकार, स्कूलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी करेगी है। उससे पहले सरकार की ओर से कहा गया है कि जिस भी स्कूल में छात्र या कर्मचारी कोविड संक्रमित पाए जाते हैं तो उस कैंपस को बंद कर दिया जाए। साथ ही मास्क पहने पर भी जोर दिया गया है।एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी स्कूल प्रबंधक अपने-अपने स्कूलों में कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव एहतियाती कदम उठाएं। एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि यदि कोई कोरोना का केस मिलता है तो उसके बारे में तुरंत शिक्षा निदेशालय को सूचित किया जाना चाहिए और स्कूल या स्कूल के संबंधित विंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि कोरोना के मामले थोड़े बढ़े हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नही है। चिंता का कोई कारण नहीं है। क्योंकि अस्पताल में काफी बेड खाली हैं। पत्रकारों से बात करते हुए सिसोदिया ने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा- “हमें कोविड के साथ रहना सीखना होगा। हम स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं।”

सिसोदिया ने कहा कि सरकार मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी करेगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा- “मुझे पिछले कुछ दिनों में कुछ स्कूलों से रिपोर्ट मिली है, जहां कोरोना के मामले सामने आए हैं। शिक्षा विभाग शुक्रवार को इस संबंध में स्कूलों को दिशानिर्देश जारी करेगा।”सिसोदिया का यह बयान उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि दक्षिण दिल्ली के एक निजी स्कूल में एक छात्र और एक शिक्षक की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है।बता दें कि फरवरी से नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूलों को खोल दिया गया है। हालांकि 1 अप्रैल से ही पूरी तरह से स्कूलों ने ऑफलाइन काम करना शुरू किया है। इस दौरान छात्रों समेत सभी स्टाफ को कोविड से बचाव के लिए सभी तरह के उपाय करने के लिए कहा गया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close