Covid Restrictions: सरकार ने इन शहरों में फेस मास्क फिर से किया अनिवार्य, लोग हुए चिंतित

Shri Mi
2 Min Read

लखनऊ।देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी आने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. यूपी सरकार ने गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.नोएडा में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में नोएडा में 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 18 साल से कम उम्र के 19 स्टूडेंट्स शामिल हैं. सेक्टर 30 के DPS, सेक्टर 132 के DPS, कोठारी स्कूल, मयूर स्कूल और स्टेप बाय स्टेप स्कूल के बच्चे भी कोरोना संक्रामित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि खैतान पब्लिक स्कूल में सबसे ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए हैं. आंकड़ों की मानें तो बच्चों में ज्यादा कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कुछ यही हाल गाजियाबाद का भी है, क्योंकि यहां भी लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. गाजियाबाद में अब तक कोरोना से संक्रमित छात्र-छात्राएं की संख्या 26 पहुंच चुकी है, जिसमें 4 टीचर भी शामिल हैं.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार को 517 नए केस सामने आए हैं. अगर पिछले आंकड़ों पर गौर करें तो 56 केस एक ही दिन में बढ़े हैं. कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.21 फीसदी हो गई है. नए आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close