भारत सरकार की टीम ने सांसद साव को बताया ..आक्सीजन प्लान्ट क्षमता,बेड बढ़ाने की जरूरत.. लगाना होगा 2 अतिरिक्त आरटीपीसीआर मशीन..

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-भारत सरकार की टीम बिलासपुर जिले के भ्रमण पर पहुंची। टीम ने बैठक कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर करने के साथ ही जिले में कोंविड डेडिकेटेड बेड में वृद्धि करने की बात कही। दो अतिरिक्त आरटीपीसीआर मशीन स्थापित करने समेत आक्सीजन प्लांट की क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया। भारत सरकार ने राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़ों को देखते हुए 11 टीमें राज्य के विभिन्न जिलों में भेजी है। टीम विभिन्न जिलों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का आंकलन कर रही है। इसके बाद जिला प्रशासन को आवश्यक सुझाव भी दे रही है।
 
                         इसी क्रम में भारत सरकार के संयुक्त सचिव जिगमेत तकपा की अगुवाई में एक टीम जिले के सिम्स और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी  की है।  टीम ने सांसद अरूण साव से भी मुलाकात कर रिपोर्ट पर चर्चा की है। चर्चा के दौरान जिगतेप तकपा ने बताया कि एक मात्र लेब में बिलासपुर, मुंगेली, जी.पी.एम. और जांजगीर चाम्पा जिले की कोविड जॉच की जा रही है। जाहिर सी बात है कि जॉच में बहुत समय लग रहा है। इसलिए जिले में 2 अतिरिक्त आरटीपीसीआर मशीन लगाने की जरूरत है। इसके अलावा सिम्स में आक्सीजन प्लांट की क्षमता बढाकर जनरेटर भी लगाया जाना जरूरी है।
टीम ने बताया कि जिला अस्पताल के आक्सीजन प्लांट में जनरेटर की व्यवस्था के साथ सिम्स और जिला अस्पताल में कोविड डेडिकेटेड बेड बढाना होगा। ताकि तेज गति से बढ रहे कोरोना संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोका जा सके। टीम में भारत सरकार के संयुक्त सचिव जिगमेत तपका सहित रिजनल डायरेक्टर डॉ.के.एम. काम्बले, डॉ.रवि कुमार मीणा एवं डॉ.आर.आर. पती शामिल थे।
 
               बातचीत के दौरा्न सांसद अरूण साव ने भी बढते कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर चिंता जाहिर की । उन्होने आम नागरिकों से निवेदन किया है किपात्र लोग कोविड वेक्सीन अवश्यक लगवाएं। किसी प्रकार की कोताही न बरते । यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, खासी, बुखार या अन्य किसी भी प्रकार की तकलीफ हो रही है तो तत्काल चिकित्सालय पहुॅचकर जॉच करवायें।  प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
close