जून में आ सकती है सरकार की तबादला नीति! इस आधार पर कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर।सरकारी कर्मचारियों को तबादले के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े. इसके लिए सरकार जल्द तबादला नीति लागू कर सकती है. तबादला नीति को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार ने तबादला नीति तैयार कर रहे सेवानिवृत प्रोफेसर आरके चौबीसा को पत्र भेजकर जल्द स्थानांतरण नीति का ड्राफ्ट भेजने को कहा है. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

माना जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह में सरकार को तबादला नीति का ड्राफ्ट मिल सकता है. जिस पर मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जा सकता है. तबादला नीति लागू होती है तो कर्मचारियों को पॉलिसी के आधार पर तबादले का लाभ मिल सकेगा.

तबादला नीति पर हो चुकी है चर्चा 
सरकार की ओर से तबादला नीति तैयार करने के लिए सेवानिवृत प्रोफेसर आरके चौबीसा को विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया गया था. तबादला नीति को अंतिम रूप देने के लिए सरकार ने 31 दिसंबर 2021 को उन्हें सारे दस्तावेज भी उपलब्ध करवा दिए थे. तबादला नीति को लेकर 16 मई को भी प्रशासनिक सुधार विभाग की बैठक आयोजित की गई, जिसमें तबादला नीति पर चर्चा हुई. 

गोविंद राम मेघवाल ने भी समीक्षा
उसके बाद इसे शीघ्र लागू करने को लेकर अब सरकार ने उन्हें पत्र भेजकर तत्काल ड्राफ्ट भेजने के लिए कहा है. सरकार को तबादला नीति मिलती है तो इसे शीघ्र लागू किया जा सकता है. हाल ही में मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने भी तबादला नीति को लेकर समीक्षा की और इसे जल्द लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close