CG DA न्यूज-राज्य कर्मियों को 6% डीए देगी सरकार

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।इस दौरान सीएम ने राज्य कर्मियों का बकाया डीए में से 6% भुगतान करने की बात कही है। वे इस संबंध में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घोषणा करेंगे। कर्मचारियों ने कम से कम 9% जारी करने की मांग की तो सीएम ने कहा कि सरकार की वित्तीय स्थिति को देखना होगा न।प्रतिनिधिमंडल ने हड़ताल अवधि के वेतन कटौती आदेश वापस लेने के आग्रह पर सीएम ने कहा कि 22 की हड़ताल न करें तो विचार करूंगा। एच आर ए और बकाया डीए के ड्यू डेट की घोषणा पर कहा कि सीएस से चर्चा करने का भरोसा दिलाया। पेंशनर्स के बकाया पर कहा कि वो भी कर देंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रतिनिधियों ने शासकीय कर्मचारियों के सुखद भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने से सेवानिवृत्ति के बाद भी शासकीय सेवक आर्थिक रूप से निश्चिन्त जीवन व्यतीत कर पाएंगे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा।  इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला, महेंद्र सिंह राजपूत, कमलेश राजपूत,  ओ पी शर्मा सहित  छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस चर्चा में 88 संगठनों के सबसे बड़े अधिकारी, कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया। समझा जा रहा है कि मानसून सत्र के समय पांच दिनों की हड़ताल से सीएम बघेल नाराज हैं। इसलिए आज फेडरेशन से इतर संगठनों को बुलाया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close