Withdraws Night Curfew-अब रात में निकलने पर नहीं लगेगी पाबंदी, सरकार ने खत्म किया नाइट कर्फ्यू

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।Karnataka Withdraws Night Curfew: कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को राज्य में लगाए गए नाइट कर्फ्यू को हटा दिया. सरकार ने अपने इस फैसले को कोरोना वायरस के मामले में कमी दर्ज होने के बाद वापस लिया है. राज्य सरकार की ओर से जारी अधिकारिक बयान में कहा गया है, “रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाया गया नाइट कर्फ्यू को अब समाप्त कर दिया गया है.” वहीं, सरकार ने कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ रेस कोर्स में घोड़ों की दौड़ को भी अनुमति दे दी है. घोड़ों की दौड़ के संबंध में आदेश में कहा गया है, “घुड़दौड़ में दौड़ संरक्षकों की संख्या आयोजन स्थल पर बैठने की क्षमता के अनुसार होगी और कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को ही ऐसे परिसरों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.”

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य में तीन जुलाई को नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. इससे पहले कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान राज्य में अप्रैल के अंत से ही दो महीने का लॉकडाउन लगाया गया था. कर्नाटक में गुरुवार को कोविड-19 के 21 नए मामले आए और पांच लोगों की मौत हुई. राज्य में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या 8,267 है.वहीं, देश में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में कमी आ रहा है. शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोराना वायरस के 12,729 नए मामले आए, जबकि 221 मरीजों को इस संक्रमण से मौत हो गई. रिकवरी रेट इस समय 98.23% है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. वहीं, पिछले 24 घंटें में 12,165 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं. इसके बाद रिकवर हुए लोगों की संख्‍या  3,37,24,959 हो गई है. देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्‍या कुल केसों की महज एक फीसदी ही रह गई है.यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close