India News
राज्यपाल बागडे ने मेहरानगढ़ दुर्ग देखा, कहा इतिहास की अनुपम सौगात
जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सोमवार को जोधपुर प्रवास के दौरान विश्व प्रसिद्ध मेहरानगढ़ दुर्ग पहुंचे। उन्होंने मेहरानगढ़ के स्थापत्य और शिल्प सौंदर्य की सराहना की।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now
वहां पहुंचने पर उनका ” केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देस…” की धुन के साथ स्वागत किया गया।
मेहरानगढ़ से उन्होंने जोधपुर के विहंगम दृश्य को निहारा और वहां के संग्रहालय को भी देखा। उन्होेने दुर्ग के सौंदर्य को अनुपम बताते हुए कहा कि इतिहास की यह महती सौगात है।