नए साल से पहले बड़ा तोहफा, सरकार ने बढ़ाई पेंशन की राशि, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

Shri Mi
1 Min Read

हैदराबाद : Pension Hike Latest Update आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को सामाजिक पेंशन मौजूदा 2,500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,750 रुपये महीना करने को मंजूरी दे दी। बढ़ी हुई पेंशन एक जनवरी, 2023 से दी जाएगी। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस वृद्धि से हर महीने 130.44 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। राज्य में इस समय 62 लाख पेंशनभोगी हैं और 2.43 लाख इस महीने जुड़ेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंत्रिमंडल ने ऊर्जा के गैर-परंपरागत स्रोतों के उपयोग के लिये ‘पंप्ड स्टोरेज’ और जलविद्युत परियोजनाओं को बढ़ावा देने को लेकर आंध्र प्रदेश पंप्ड स्टोरेज बिजली संवर्धन नीति-2022 को भी मंजूरी दी।बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल ने वाईएसआर जिले में जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के एक एकीकृत इस्पात कारखाना लगाने और राज्य में कुल 1,600 मेगावाट पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजनाओं की स्थापना के लिये अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close