कोरोना को लेकर गाइडलाइंस, धार्मिक कार्यक्रम की इजाजत, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan News:  राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है. राज्य सरकार की ओर से अनलॉक की नई गाडइलाइन जारी की गई है. राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. अब सभी दुकान,शॉपिंग मॉल रात 10 बजे तक खुल सकेंगे.धार्मिक कार्यक्रमों को भी सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मंजूरी ​दे दी है. धार्मिक कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रदेश में  जन अनुशासन कर्फ्यू लागू रहेगा. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजस्थान की सरकार ने संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसमें धार्मिक समारोह की इजाजत दी गई है जिसमें अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे. हालांकि ये भी कहा गया है कि धार्मिक समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की एक डोज अनिवार्य होगी. पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

गाइडलाइंस की मुख्य बातें

धार्मिक कार्यक्रम सुबह छह बजे से रात दस बजे तक आयोजित किए जा सकेंगे

धार्मिक समारोह में अधिकतम दो सौ लोगों को इजाजात, जो एक डोज ले चुके हैं

पशु हाट मेला और हाट बाजारों को खोलन की इजाजत रहेगी

सभी शॉपिंग मॉल्स और दुकानें रात दस बजे तक खुली रहेंगी

पेट्रोल-डीजल पंप अपने समयानुसार चलते रहेंगे

पूरे राज्य में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close