GPM बनेगा शक्ति प्रदर्शन का अखाड़ा ..29 अक्टूबर को निश्चित अंतराल में दोनों दिग्गज लेंगे आमसभा .. रिजल्ट से पहले ही गुटों में दिखने लगी कांग्रेस

BHASKAR MISHRA
6 Min Read

जीपीएम/बिलासपुर— मरवाही चुनाव पिछले दो दशकों से चर्चा का विषय रहा है। इस बार भी ऐसा ही होगा। कारण जोगी परिवार नहीं..बल्कि इस बार चर्चा का विषय सरकार के दो दिग्गज नेताओं की आमसभा को लेकर है। 29 अक्टूबर को टीएएस और भूपेश बघेल की आमसभा ने कार्यकर्ताओं में एक बार फिर गुटबाजी की जड़ को मजबूत कर दिया है।जैसा की कार्यकर्ताओं में दोनों नेताओं के आमसभा एलान के बाद देखने को मिल रहा है। क्योंकि 29 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री का एक ही क्षेत्र में कुछ किलोमीटर की दूरी मे  तीन अलग अलग सभाएं होंगी। लेकिन यह बात कार्यकर्ताओं के गले से उतर नहीं रही। बहरहाल जीपीएम समेत दोनों नेताओं की तीनों सभाओं को लेकर प्रदेश में जमकर चर्चा है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

               मरवाही चुनावी घमासान अंतिम चरण की तरफ है। 27 और 28 अक्टूबर को विधानसभा सत्र के बाद स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री का जीपीएम में तूफानी दौरा होगा। जैसा की मालूम है कि स्वास्थ्य मंत्री का मरवाही विधानसभा कार्यक्रम करीब एक सप्ताह पहले निर्धारित हो चुका है। लेकिन इसी बीच खबर मिली कि 29 से 31 तक मुख्यमंत्री भी जीपीएम जिले में तूफानी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। खासकर 29 अक्टूबर को दोनों नेता जीपीएम जिले में रहेंगे जरूर लेकिन दोनों अलग अलग सभाओं में शिरकत करेंगे।

             29 अक्टूबर को दोनों नेताओं की एक ही समय में अलग अलग  स्थान आमसभा आयोजित होने की जानकारी के बाद संगठन और समर्थकों में खलबली मच गयी है। लोग समझने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर दो बड़े नेताओं की एक साथ आस पास कार्यक्रम के क्या मायने हैं। क्योंकि छोटे से जिले में एक साथ दोनों नेताओं के कार्यक्रम को मैनेज करना और भीड़ जुटाना  मुश्किल है।क्योंकि दोनों ही नेता 29 अक्टूबर को तीनों ब्लाक में आम सभा को अलग अलग समय पर अलग अलग स्थान पर संबोधित करेंगे। जबकि इस स्थानों के बीच की दूरी बहुत अधिक नहीं है।

                    मरवाही के कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारी स्थिति सांप छछूंदर जैसी हो गयी है। सरकार में दोनों ही नेता दिग्गज हैं। दोनों में भीड़ का होना बहुत जरूरी है। पदाधिकारियों के सामने धर्म संकट की स्थिति है। चूंकि स्वास्थ्य मंत्री का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था। ऐसे में सीएम के कार्यक्रम का एलान परेशानी करने वाला साबित हो सकता है।

                   संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बताया कि अब लगने लगा है कि 29 अक्टूबर को दोनों नेता आमसभा के बहाने शक्ति प्रदर्शन करेंगे। क्योंकि 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मरवाही ब्लाक के डोंगरिया में दोपहर 12-01, पेन्ड्रा ब्लाक के कोड़गार में दोपहर 1ः30 से 2-30 और गौरेला ब्लाक के जोगीसार में आम सभा को 3 से चार के बीच संबोधित करेंगे।

                      ठीक इसी समय प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी तीनों ब्लाक के अलग अलग जगह आमसभआ को संबोधित करेंगे। टीएस सिंह गौरेला ब्लाक के लालपुर में बजे 12ः30,मरवाही ब्लाक के सिवनी बदरोड़ी में 2 बजे और पेन्ड्रा ब्लाक के कोटमी में दोपहर तीन बजे आमसभा में जनता के संवाद करेंगे। 

                 कार्यकर्ताओं की माने तो यदि यही कार्यक्रम एक दिन आगे पीछे होता तो बेहतर परिणाम सामने आता। अब सभी कार्यकर्ता दो दिग्गजों के बीच कार्यक्रम को लेकर अपने आप को बंटा हुआ पा रहे है। यह निश्चित है कि इसका असर परिणाम पर पड़े या ना पड़े..लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच एक दीवार जरूर खड़ी हो जाएगी।

                             जानकारी देते चलें कि आमसभा के पहले ही दोनो नेताओं के कार्यकर्ताओं ने शक्ति परीक्षण को लेकर कमर कस लिया है। देखने वाली बात होगी..29 अक्टूबर को किसकी ताकत कितनी नजर आती है। 

 सीएम का तीन दिवसीय दौरा

             29 अक्टूबर के मरवाही में चुनावी दौरा के बाद सीएम अमरकंटक रवाना होंगे। रात्रि विश्राम के बाद मध्यप्रदेश के अनूपपुर में दोपहर 12 से 1 बजे के बीच सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उसी दिन यानि 30 अक्टूबर को दोपहर गौरेला ब्लाक के बस्तीबगरा में डेढ़ से ढाई के बीच चुनावी सभा में उपस्थित होंगे। मरवाही ब्लाक के लोहारी में 3 से 4 के बीच आमसभा को संबोधित करने के बाद  सीएम मनेन्द्रगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।

                     मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 31 अक्टूबर को मरवाही ब्लाक के दानीकुण्ड में दोपहर 12 से 1 बजे के बीच मिडिल स्कूल मैदान में आमसभा से संवाद करेंगे। डेढ़ से साढ़े तीन बजे के बीच पेन्ड्रा ब्लाक के नवागांव स्थित हाईस्कूल मैदान में सीएम विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

close