ग्रामीण बैंक मे फ्रॉड का आरोपी कैशियर गिरफ्तार,ऐसे करता था धोखाधड़ी

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर।क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नगरनार शाखा के खाता धारकों द्वारा अपने खातों में जमा किए गए पैसों को खाते में जमा नहीं करने व्यक्तिगत उपयोग करने वाले बैंक के कैशियर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। इस मामले में ब्रांच मैनेजर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नगरनार के द्वारा लिखित आवेदन थाना नगरनार में प्रस्तुत किया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नगरनार के ब्रांच मैनेजर संकेत सुमन गुप्ता ने नगरनार पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए बैंक कैशियर विशलावत आकाश ने 2021 में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मैं खाताधारकों के द्वारा अपने खाते में जमा की गई राशियों को संबंधित खाते में ना डालकर व्यक्तिगत रूप से उपयोग किया है। उन्होंने 65लाख से अधिक का धोखाधड़ी करना बताया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिस पर आरोपी के खिलाफ धारा 420, 409, 467 468 और 471 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।नगरनार पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि खाताधारकों से जमा राशि प्राप्त कर खाताधारकों को रसीद देता था।लेकिन राशि संबंधित खातों में ना डालकर व्यक्तिगत उपयोग करता था। उन्होंने बताया कि कई खाताधारकों के खाते से स्वयं के द्वारा आहरण फॉर्म भरकर राशि आहरित करना भी स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से दो पैन कार्ड दो एटीएम कार्ड आधार कार्ड तथा मोबाइल आदि जप्त किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close