अनुभव भवन में भव्य फीजियोथेरेपी कैम्प का शुभारंभ, पहले दिन 55 से अधिक मरीज़ों का इलाज़

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर । बिलासा वरिष्ठ नागरिक मंच तथा ज्येष्ठ नागरिक संघ के तत्वावधान में शनिवार 12 नवंबर को भव्य फिजियोथेरेपी केम्प का शुभारंभ किया गया। भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना पश्चात केंप की शुरूआत की गई।उदयपुर ,राजस्थान से आये हुये चिकित्सको की टीम ने मरीजों की जांच तथा चिकित्सा प्रारंभ की।शिविर के पहले दिल 55 से अधिक मरीजों का इलाज़ किया गया ।


शिविर में सुबह 9से दोपहर 1बजे तक मरीजों का इलाज किया गया।यह केंप अनुभव भवन,बृहस्पति बाजार रोड,तिलक नगर में 15 नवंबर तक चलेगा। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 1 बजे तक और शाम 4 बजे से 7 बजे तक मरीज़ों का इलाज किया जाएगा।
उदघाटन सत्र में सर्व श्री बजरंग अग्रवाल, शशिप्रकाश मिश्रा, रमेश सोनी,व्दारिका प्रसाद गुप्ता,रविद्र मिश्रा,मोहन सिंह ठाकुर,के0के0 शर्मा,शंकर मिश्रा,श्रवण चतुर्वेदी,राजेंद्र अग्रवाल,डा० सत्यनारायण मिश्रा,बिसंभर अग्रवाल,सुनींल दुबे ,अरविंद दीक्षित,सत्यभामाअवस्थी,बालगोविंद अग्रवाल,नित्यानंद अग्रवाल,प्रभात मिश्रा,आर०के० गेंदले,हरीश मगर,आदि उपस्थित थे।

close