बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन..बिलासपुर मजबूत ..3 बल्लेबाजों ने ठोंका अर्धशतक..अमितेष ने 5 विकेट झटका..बिलासपुर को 202 रनों की बढ़त

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर— कप्तान सन्नी पाण्डेय और अनुराग मिश्रा की शानदार बल्लेबाजी,मयंक यादव और दीपक सिंह की घातक गेंदबाजी से बिलासपुर की स्थिति मजबूत हुई है। कांकेर में खेले जा रहे अण्डर 23 इन्टर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता में  बिलासपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रायपुर पर बढत बना लिया है। 
                  क्रिकेट संघ बिलासपुर सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर और रायपुर के बीच सेमीफाइनल मैच कांकेर के मैदान में खेला जा रहा है। बिलासपुर के कप्तान सनी पांडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसलाकिया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर 90 ओवर में 6 विकेट खोकर बिलासपुर की टीम ने 222 रन बनाया। 
            बिलासपुर का पहला विकेट जल्दी गिर गया। पारी संभालते हुए दूसरा विकेट के लिए मयंक और प्रथम के बीच  45 रनो की साझेदारी हुई। तीसरे विकेट के लिए मयंक और अनुराग ने  43 रन जोड़ा। अनुराग मिश्रा और सनी पांडे  के बीच  84 रनो की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। अनुराग मिश्रा ने 58,  मयंक यादव ने 59 और कप्तान सनी पांडे ने नाबाद 54 रन बनाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रायपुर की तरफ से अमितेश पाण्डेय ने 4  विकेट लिया। 
                    दूसरे दिन यानि 4 जून को बिलासपुर के बल्लेबाजों ने स्कोर आगे बढ़ाया। पूरी टीम 105.3 ओवर में 259 रन बनाकर आउट हो गई। बिलासपुर की तरफ से पहले दिन के नाबाद कप्तान सनी पांडे ने सबसे अधिक 74 रन बनाए।  इसके अलावा दीपक सिंह बघेल 20 और रोहित नेथनी ने 14 रनों का योगदान दिया ।
                         रायपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमितेश पांडे ने 30.3 ओवर में 72 रन देकर पांच विकेट लिया। आयुष सिंह ठाकुर और उत्कर्ष तिवारी ने दो-दो विकेट झटके।
                     दूसरे दिन अपनी पहली पारी खेलने उतरी रायपुर टीम की शुरूआत ठीक नहीं हुई। पूरी टीम मात्र 40.3 ओवर में 107 रन बनाकर आल आउट हो गई। रायपुर की ओर से सबसे अधिक 49 रन आशीष डहरिया ने बनाया।  शाश्वत शारडा ने 20 रनों का योगदान दिया।।
                        बिलासपुर की तरफ से मयंक यादव ने 5.2 ओवर में 17 रन देकर चार और 18 ओवर में 42 रन खर्च कर चार विकेट झटका। वासुदेव बरेठ ने 9 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए।
             विन्टेश ने बताया कि बिलासपुर की टीम को रायपुर के खिलाफ पहली पारी में 152 रनों की बढ़त बना मिली है। बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं।  टीम को  202 रनो की बढ़त है। दूसरे दिन स्टम्प गिरने तक औम वैष्णव 10 और प्रथम सिंह 18 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं।
                        रायपुर के गेंदबाज अमितेश पांडे और वरुण सिंह  ने बिलासपुर का एक-एक विकेट झटका है। 5 जून यानि रविवार को अन्तिम दिन का खेल होगा। 

Join Our WhatsApp Group Join Now
close