GST संग्रह में 18 फीसदी वृद्धि के साथ बिहार देश में अव्वल

Shri Mi
2 Min Read
Gst Council, Gst, Finance Minister Arun Jaitley,

पटना।उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि शुद्ध जीएसटी के संग्रह में बिहार 2019- 20 में 18% के साथ देश में सर्वाधिक वृद्धि हासिल करने वाला राज्य बन गया है। जीएसटी के तहत पिछले साल 10755 करोड़ का राजस्व संग्रह हुआ था जबकि इस साल यह संख्या बढ़कर 12640 करोड हो गया। इसी प्रकार विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वाणिज्य कर, निबंधन ,परिवहन और खनन विभाग में कुल संग्रह में भी पिछले सालों की तुलना में करीब 15% की वृद्धि हुई है।सुशील कुमार मोदी ने बताया कि वाणिज्य कर 2018-19 की 22656.79 करोड़ की तुलना में 2019-20 में 2019-20 में 26407.53 करोड़ संग्रह हुआ है।

जो पिछले साल से 16.5% अधिक है। इसमें जीएसटी, बिजली ,अधिभार पेशा गत कर,पेट्रोलियम पदार्थ पर लगने वाला कर और वैट के दौर में बकाया करों की वसूली भी शामिल है। वाणिज्य कर विभाग सहित कर संग्रह करने वाले निबंधन, परिवहन और खनन विभाग के सभी कर्मियों को बधाई देते हुए श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2019-20 में बिहार में दो-दो बार आई बाढ़ काफी बड़े क्षेत्रों में अल्पवरिष्टि और ओलावृष्टि से हुए भारी क्षति के बावजूद कर संग्रह में वृद्धि हासिल करना सराहनीय है।लेकिन कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के बाद कर संग्रह की दृष्टि से अगला साल काफी कठिन रहने वाला है।

TAGGED: ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close