GST सभी राज्यों में एक जुलाई से होगा लागू

Shri Mi
1 Min Read

shashikant_das)imageनई दिल्ली।आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार को कहा कि जीएसटी सभी राज्यों में एक जुलाई से लागू होगा।दास ने बताया कि “जीएसटी एक जुलाई को लागू होगी।सभी राज्यों ने इस तारीख पर सहमति जताई है।”सरकार की योजना बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए संसद की कार्यवाही नौ मार्च को शुरू होने से पहले जीएसटी परिषद की चार-पांच मार्च को होने वाली बैठक में आईजीएसटी (समेकित जीएसटी),सीजीएसटी (केंद्रीय जीएसटी) और एसजीएसटी (राज्य जीएसटी) मसौदों को मंजूरी दिलाने की है।जीएसटी के क्षतिपूर्ति विधेयक मसौदे को पहले ही 18 फरवरी को जीएसटी परिषद से मंजूरी मिल चुकी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                 जीएसटी परिषद से मंजूरी मिलने के बाद इन मसौदा विधेयकों को संसद से भी मंजूरी मिलना जरूरी है।इस संदर्भ में अन्य कदम सभी कमोडिटीज को जीएसटी स्लैब के तहत निर्धारित करना है,जो पांच प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत हैं. प्रत्येक कमोडिटी को एक विशेष दर के तहत लाना होगा।जीएसटी अधिकारी परिषद की चार-पांच मार्च की बैठक के बाद इनका निर्धारण करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close