GT vs CSK Final: बारिश के कारण 28 मई को नहीं हुआ IPL 2023 का फाइनल, अब ….

Shri Mi
2 Min Read

GT vs CSK Live Score,IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला रविवार को 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश के कारण नहीं हो सका। मैच सोमवार, 29 मई को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार रविवार रात 11 बजे तक बारिश रुकने का इंतजार किया गया, लेकिन ऐसा नहीं होने पर मैच सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया।

लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रहने वाली चेन्नई की टीम क्वालिफायर 1 में गुजरात को हराकर फाइनल में पहुंची। गुजरात की टीम लीग स्टेज में शीर्ष पर रही थी।

वह क्वालिफायर 2 में मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंची। गुजरात की टीम खिताबी मुकाबला जीती तो वह चेन्नई और मुंबई के बाद बैक टू बैक टाइटल जीतने वाली तीसरी टीम होगी। वहीं चेन्नई की टीम जीती वह मुंबई की 5 खिताब की बराबरी कर लेगी।


अंपायर्स ने जानकारी दी है कि मैदान को खेलने लायक तैयार करने के लिए ग्राउंड स्टाफ को कम से कम 1 घंटे की जरूरत होगी। इस हिसाब यदि रात 11.15 बजे तक बारिश नहीं रुकती है तो फिर आज मैच नहीं होगा। रिजर्व डे यानी सोमवार, 29 मई को मैच खेला जाएगा। सोमवार को भी बारिश का अनुमान है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close