गेस्ट लेक्चेरर भर्ती-छग में गेस्ट लेक्चेरर की होगी भर्ती…कमिश्नर ने प्राचार्यों को जारी किया निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शासकीय कॉलेजों में गेस्ट लेक्चेरर की भर्ती होगी। उच्च शिक्षा आयुक्त ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय कालेज के प्राचार्यों की नियुक्ति को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है। आज जारी हुए आदेश में उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त ने प्राचार्यों को कहा है कि “फरवरी 2021 से जुलाई 2021 तक प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों के विरूद्ध शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पूर्व स्वीकृत मापदंडों एवं दरों पर अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं”.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे पहले कल राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त को अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति का निर्देश जारी किया था। उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया था कि“फरवरी 2021 से जुलाई 2021 तक प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों के विरूद्ध शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पूर्व स्वीकृत मापदंडो एवं दरों पर अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था करने की सहमति प्रदान करता है। जिन महाविद्यालयों में विगत सत्रों में कार्यरत रह चुके अतिथि व्याख्याताओं के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा कोई निर्देश दिया गया है, उन अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन सुनिश्चित करते हुए न्यायालय निर्देशों के अधीन की जाये”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close