लुतरा शरीफ कैम्पस का होगा कांक्रीटीकरण..28 लाख होगा खर्च..भूमिपूजन में शामिल हुए सर्वदल के नेता.विधायक बांधी ने किया 5 लाख का एलान

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—लुतरा शरीफ में भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सीमेन्ट कांक्रीट कैम्पस निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। दरगाह के सामने सीमेंट कांक्रीट कैम्पस निर्माण मेंकुल 28 लाख रूपये खर्च होंगे। स्थानीय विधायक डॉ बांधी ने ग्राम विकास के लिए विधायक मद से 5 लाख का एलान भी किया।
 
       लुतरा शरीफ दरगाह के सामने लोक निर्माण विभाग के स्पेशल मद राशि 28 लाख 6 हजार से  सीमेंट कांक्रीट कैम्पस निर्माण किया जाएगा।  रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा उप-नेता प्रतिपक्ष डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, छत्तीसगढ़  मछुआ कल्याण बोर्ड उध्यक्ष राजेंद्र धीवर,जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी,जिला पंचायत  सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल,जनपद सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी साहू,सरपंच प्रतिनिधि संतोष गंधर्व ने सामुहिक रूप से भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में  ग्रामीणों ने भी शिरकत किया।
 
                    अतिथियों ने विधिवत नारियल फोड़कर विधि विधान से भूमिपूजन के बाद कहा कि दरगाह के सामने सीमेंट कांक्रीट कैम्पस के निर्माण से लोगों को सहुलियत मिलेगी।  दरगाह में दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों को अब  धूल,मिट्टी कीचड़ की समस्या से छुटकारा मलेगा। पानी भराव जैसी समस्याओं का भी सामना नही करना पड़ेगा। 
 
               प्रदेश में सरकार किसी भी पार्टी की हो लेकिन यहां के विकास के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने हमेशा अपनी भूमिका का निर्वहन किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने एकमत से कहा कि लुतरा का विकास दलगत राजनीति से हटकर किया जा रहा है। 
 
                 इस अवसर पर दरगाह के खादिम उस्मान खान, मुस्लिम जमात अध्यक्ष शेख सज्जाद,सेक्रेटरी रौशन खान,अभिलेश यादव,प्रमोद जायसवाल,मदनलाल पाटनवार,कमल गुप्ता,रियाज़ अशरफी,अहमद मोमिन,नागेश्वरी साहू,कल्याणी साहू,शेख अब्दुल गफ्फार,लोक निर्माण विभाग के अधिकारी,ग्राम पंचायत एवं मुस्लिम जमात के पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 
विधायक बांधी ने किया 5 लाख एलान
 
          भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत कर रहे क्षेत्रीय विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने ग्रामीणों की मांग पर लुतरा शरीफ में ग्राम विकास के लिए विधायक मद से 5 लाख रुपये देने का एलान किया। ग्राम वासियों ने एक स्वर में विधायक डॉ बांधी का आभार भी जाहिर किया।
 

Join Our WhatsApp Group Join Now
close