Bilaspur-होम आईसोलेशन के लिए जिला प्रशासन द्वारा गाईड लाईन जारी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-कोविड-19 के तहत् होम आईसोलेशन के मरीजों के लिए जिला प्रशासन द्वारा गाईड लाईन जारी की गई है। होम आईसोलेशन के लिए नागरिक हेल्प लाईन नंबर 74770-52129 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। होम आईसोलेशन में स्वयं की निगरानी के लिए पल्स आॅक्सीमीटर अनिवार्य रूप से रखें। आॅक्सीजन सैचुरेशन की जांच करें। सामान्य स्थिति में 94 या उससे अधिक होना चाहिए। अपने हृदय गति की जांच करें। सामान्य 60-100 प्रतिमिनट होना चाहिए। थर्मामीटर से शरीर की तापमान की जांच करें। 6 मिनट वाॅक टेस्ट तीन बार प्रतिदिन करें। चलने के पूर्व आॅक्सीजन सैचुरेशन पल्स आक्सीमीटर में देखकर नोट करें। घड़ी से 6 मिनट देखकर सामान्य गति से लगातार 6 मिनट चले।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सामान्य गति से चलने के पश्चात् पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन सैचुरेशन से पुनः जांच करें। यदि आक्सीजन सैचुरेशन 94 प्रतिशत या उससे ज्यादा है तो यह सामान्य स्थिति है, लेकिन यदि आक्सीजन सैचुरेशन 94 प्रतिशत से कम है या चलने के पूर्व आक्सीजन जो पल्स आक्सीमीटर से जांच कर नोट किया था, वह तीन प्रतिशत से नीचे जाता है, तो तत्काल होम आईसोलेशन के हेल्प लाईन नंबर पर सूचित करने कहा गया है।इसके अतिरिक्त होम आईसोलेशन में दिन में दो बार खाली पेट काढ़े का सेवन करने, भाप स्टीम लेने एवं कुनकुने पानी में नमक डालकर दिन में दो बार गरारे करने कहा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close