CG-सभी स्कूलों में हमर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

सूरजपुर/इस वर्ष 15 अगस्त, 2022 को भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष पूरा हो जाएगा। राज्य में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करने के अवसर पर हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ में हमर तिरंगा के नाम से जन समुदाय के साथ मिलकर सभी शासकीय, निजी एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से जन-जन में देशभक्ति की भावना का प्रचार-प्रसार करना, शहीदों की गाथाएँ जन-जन तक पहुंचाना एवं सभी छत्तीसगढ़ के नागरिकों में देश के प्रति समर्पित रहने की भावना विकसित करते हुए वर्तमान सन्दर्भ में आजादी के असली अर्थ को समझातेहुए निरक्षरता के चंगुल से आजादी पाकर सभी को बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवाना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हमर तिरंगा की इन्हीं भावनाओं से ओत-प्रोत होकर  20 से 30 अगस्त 2022 के मध्य राज्य के सभी सरकारी, निजी एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में समुदाय को साथ लेकर विभिन्न कार्यक्रमों को समारोह पूर्वक धूमधाम से आयोजित किए जाने हेतु  दिशा निर्देश दिए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close