स्कूल के पास जुआ की फड़…कार्रवाई में आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार…नगद समेत 52 पत्ती बरामद

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बिलासपुर— चकरभाठा पुलिस ने बालक हाईस्कूल  के पास 52 पत्तियों से इश्क लड़ाते आधा दर्जन जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने  इश्कबजों हजारों रूपये नगद भी बरामद किया है। पकड़े गए सभी जुआरी स्थानीय व्यापारी परिवाार से जुड़े हैं। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
पकड़े गए जुआरियों का नाम, पता ठिकाना
1. सुनील बगतानी पिता केलाराम बगतानी उम्र 47 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 चकरभाठा कैंप 
2 भुपेन्द्र कोटवानी पिता श्री कोटवानी उम्र 37 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 चकरभाठा कैंप 
3 दीपक हरियानी पिता परमानंद हरियानी उम्र 42 साल निवासी  वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा कैंप   
4 जेठू खत्री पिता कल्लुमल दास खत्री उम्र 38 साल साकिन वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा कैंप 
5 राकेश ऊर्फ गोलू वाधवानी पिता राजकुमार वाधवानी उम्र 30 साल साकिन वार्ड क्रमांक 15 
6 दिनेश पंजवानी पिता भगवान दास पंजवानी उम्र 30 साल साकिन वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा कैंप
चकरभाठा थानेदार भारती मरकाम ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने चकरभाठा स्थित बालक हाईस्कूल के पास जुआरियों के फड़ पर धावा बोला। घेराबंदी  कर आधा दर्जन जुआरियों को धर दबोचा गया। जुआरियों के कब्जे से नगद करीब 20 हजारू रूपयों के अलावा 52 पत्ती बरामद किया गया। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट 13 का अपराध दर्ज किया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका संघ ने महिला शक्ति भवन के लिए जमीन देने महापौर रामशरण यादव को सौंपा ज्ञापन
READ