आधा सैकड़ा कबाड़ गाड़ियां जलकर खाक..रतनपुर थाना की घटना..आलाधिकारियों ने मांगी जानकारी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-बुधवार की दोपहर रतनपुर थाना स्थित कबाड़ में आग लग गयी। देखते ही देखते करीब 60 से अधिक कबाड़  हो चुकी गाड़ियां जलकर खाक हो गयी। खबर रतनपुर के रास्ते बिलासपुर तक पहुंची। एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि  प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामले में थाना प्रभारी से रिपोर्ट भी मांगा गया है।  बिजली विभाग को भी निरीक्षण के लिए कहा गया है।
                   बुधवार की दोपहर रतनपुर थाना स्थित कबाड़ में आग लगने लगने से 60 से अधिक कबाड़ हो चुकी गाड़ियां जलकर खाक हो गयी है। इतना इतना भंयकर था कि लोगों को कबाड़ हो चुकी गाड़ियों को बचाने का मौका भी नहीं मिला। देखते ही देखते कबाड़ में रखी सभी मोटरसायकल समेत अन्य गाड़ियां धू-धू कर चल गयी।
                             आग लगने के बाद थाना में अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस के अनुसार दो पहिया वाहनों और साइकिल के टायर के कारण आग ने किसी को संभलने का मौका नहीं दिया। लेकिन लोगों के सहयोग से जल्द ही किसी तरह  आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों की माने तो जिस स्थान पर कबाड़ वाहनों को रखा गया है। भारी मात्रा में सूखे पत्ते भी हैं।  शायद किसी ने धूम्रपान के बाद बीड़ी या सिगरेट फेका होगा। इसके चलते आग लगी हो।    
            एडिश्ननल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि आग की चपेट में आने से जलकर खाक हुई सभी गाड़ियां बहुत पुरानी थी। बताना मुश्किल है कि गाड़ियों की कीमत क्या  होगी।  इतना निश्चित है सभी गाड़ियां 20-25 साल पुरानी ढांचा मात्र थी।प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है। हमने थाना से जानकारी भेजने को कहा है। साथ बिजली विभाग को मौका निरीक्षण के लिए बोला है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close