कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण,उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण करके हस्ताक्षर नहीं करने वाले 18 कर्मचारियों को थमाया नोटिस

Chief Editor
2 Min Read

जशपुरनगर-कलेक्टर महादेव कावरे ने आज जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजी का अवलोकन करके डाॅक्टर  और कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी में कई कर्मचारियों द्वारा नियमित हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए ड्यूटी अनुसार प्रतिदिन अस्पताल आने के उपरांत रजिस्टर पर अपना हस्ताक्षर करने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने सफाई कर्मचारी कुमारी रजनी, विजय लक्ष्मी, लाछोराम प्रधान, मनोज कांत, अरविन्द एक्का, राजकुमारी, ललिता एवं सुलेनिमा कुजूर, स्टाॅप नर्स राधिका प्रजापति, कुमारी नायसा बायनो, अमृता तिर्की तथा भृत्य पार्वती बाई, वार्ड बाय आनंद राम, एस काउंसलर पी.जे बखला, फार्मेसिस्ट सुनिता टोप्पो, एनएलटी रितू दूबे, लेबटेक्निसियन वर्षा यादव, पंचकर्म सहायक बलराम साहू, को उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहंी पाए जाने के कारण नोटिश दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने जिला अस्पताल के कोविड नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करके चेकलिस्ट का अवलोकन करके मरीजों की सुविधा के लिए दी गई सामग्री मशीन की जानकारी ली। उन्होंने टूªनाॅट मशीन का भी निरीक्षण करके प्रतिदिन होने वाले कोरोना टेस्ट की जानकारी लेते हुए टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने जिले में डायलिसिस यूनिट प्रारंभ करने के लिए स्थान का चिन्हाकंन कर आईएस विभाग को इस्टीमेंट बनाने के दिए निर्देश।  इस अवसर पर स्टेनो श्री अजय सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

close