Teacher’s Day-शिक्षक दिवस के खास मौके पर अपने प्रिय गुरु जी को इन संदेशों को जरिए दें टीचर्स डे की शुभकामनाएं

Shri Mi
3 Min Read

Happy Teachers’ Day 2022 Greetings Wishes And Messages: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह शिक्षक दिवस का ऐसा त्योहार है कि इस दिन हर स्कूल, कॉलेज में शिक्षक की जगह बच्चे अपने शिक्षक की भूमिका निभाते हैं और अपने अनुसार गुरु शब्द का वर्णन करते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह 5 सितंबर को भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और अकादमिक दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाता है। उनके सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं। शिक्षक दिवस शायरी Happy Teachers Day Quotes In Hindi की सहायता से आप अपने टीचर्स को Teachers’ Day की शुभ कामनायें दे सकते हैं।

रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूं
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे शिक्षक को मैं दिल से सलाम करता हूं।।

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः
गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म
तस्मै श्री गुरवे नमः॥

– गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु ही शंकर हैं।
गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं, उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं।

एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,
वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरे गणित के सवाल,
मेरे दिल की उलझन,
मेरे भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए
आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
हैप्पी टीचर्स डे!

गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सान्निध्य ही, जग में है उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

गुरु की कोई उम्र नहीं होती,
अगर आप अपने से छोटी उम्र के,
व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं
तो वह आपका गुरु है।

अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब
हम तो गुरुवर ने राह दिखाई है।

गुरु एक बालक की
बुद्धि का सृजनकर्ता है,
वह जो बीज बोता है
वैसा ही पेड़ बनता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close