सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव

Shri Mi
2 Min Read

रामनुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर शहर के शिव मंदिर और शिवालयों में भक्तों का तांता सुबह से ही लगा रहा नगर के सुप्रसिद्ध सिद्ध पहाड़ी माई मन्दिर में स्थित शिव लिंग पर आसपास के क्षेत्रो से लोगों ने पहुंचकर जलाभिषेक व दुग्धाषेक किया। पिछले कई वर्षों से नगर से कांवरियों के एक समूह द्वारा कन्हर गंगा तट से जल लेकर सिद्ध पहाड़ी माई मंदिर में स्थित भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है वहीं मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ दिन भर लगी रही और समूचा मंदिर परिसर हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंजता रहा वहीं नगर स्थित श्रीराम मंदिर,मां महामाया मंदिर सहित अन्य स्थित धाम में भी श्रद्धालुओं ने पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की भगवान शिव भोले को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु गंगाजल,शहद और दूध से जलाभिषेक करने और भगवान भोले को कमल पुष्प, बेलपत्र, धतूरा अर्पित किये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्रद्धालु भगवान भोले शंकर से सुखसमृद्धि की कामना की सावन का पूरा महीना भगवान भोलेशंकर का माना जाता है, लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व हैं इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं सावन के सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं की ऐसी मान्यता और आस्था है कि सावन के पावन महीने में देवों के देव महादेव की भक्ति सब दुखों को दूर करने वाली होती है। सावन के महीने में शिवलिंग का जलाभिषेक करने का विशेष महत्व है, सोमवार को व्रत-उपवास किया जाता है. इस दिन भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का पूजन किया जाता है। सोमवार का व्रत रखने और सच्चे मन से भगवान भोले की आराधना करने से सभी मनोकामनायें पूर्ण होती हैं।सावन में सुहागिनें जहां अपने पति और बेटे की लम्बी आयु की मनोकाना के लिए भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करती है कहीं मान्यता है कि कुंवारी कन्याओं द्वारा अच्छे वर की कामना करती है भगवान शिव की आराधना करने से उन्हें अच्छे वर की प्राप्ति होती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close