हर्षिता पाण्डेय ने रेल राज्यमंत्री से की मुलाक़ात,घुरू अमेरी रेल फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने सौंपा ज्ञापन

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर। राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश से सौजन्य मुलाक़ात की और बिलासपुर अमेंरी- घुरू रेलवे फाटक में अंडर ब्रिज निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा।
श्रीमती हर्षिता पांडेय ने रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बिलासपुर जिले के घुरू -अमेरी रेल मार्ग से करीब 50 मीटर की दूरी पर बिलासपुर- कटनी रेल लाइन जुड़ती है। इस रेल फाटक के दोनों तरफ आबादी का दबाव क़ाफी बढ़ गया है। कई बार तो ये रेल फाटक आधे घण्टे से भी ज्यादा बन्द रहता है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गम्भीर मरीजों को ले जा रही एम्बुलेंस भी यहां फंस जाती है।
ऐसे में इस रेल फाटक पर अंडर ब्रिज का निर्माण अपरिहार्य हो चला है। श्रीमती हर्षिता की इस मांग पर रेल राज्य मंत्री न सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close