PGT Recruitment 2021-हरियाणा में शिक्षकों के पदों पर बंपर वैकेंसी,आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी

Shri Mi
2 Min Read

Haryana PGT Recruitment 2021: स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा (HSE) द्वारा हरियाणा के सरकारी स्कूलों में PGT शिक्षकों के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. हरियाणा पीजीटी टीचर भर्ती के तहत राज्य के गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्ती की जानी है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से हरियाणा के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े कुल 1170 पीजीटी पदों को भरा जाएगा. शिक्षकों के ट्रांसफर्स अभियान के चलते राज्य में डीम्ड रिक्तियों के तहत उम्मीदवारों को सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूलों (जीएमएसएसएस) में नियुक्त किया जाएगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस वैकेंसी (Haryana PGT Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी. पहले 10 अगस्त यानी आज आवेदन की आखिरी तारीख थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 अगस्त कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार, schooleducationharyana.gov.in की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 15 अगस्त के बाद वेबसाइट से लिंक हटा दिया जाएगा. डीएसई हरियाणा आवेदन प्रक्रिया, डीएसई हरियाणा पीजीटी पात्रता और अन्य विवरण ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है.

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन जमा शुरू होने की तारीख: 30 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी: 15 अगस्त 2021

योग्यताएं

इस वैकेंसी (Haryana PGT Recruitment 2021) के लिए उम्मीदवारों से किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से ग्रेजुएशन (Graduate) तक की डिग्री मांगी गई थी. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास हिंदी और संस्कृत की जानकारी होनी जरूरी है. उम्मीदवार को बोली जाने वाली अंग्रेजी में पारंगत होना चाहिए और हिंदी/संस्कृत/पंजाबी आदि जैसी भाषाओं को छोड़कर शिक्षा के माध्यम के रूप में अपने विषय को अंग्रेजी में पढ़ाने में सक्षम होना चाहिए. उम्मीदवार को अंग्रेजी स्पीकिंग में पारंगत होना अनिवार्य है.

आवेदन कैसे करें?

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि के बाद किसी भी उम्मीदवार पर विचार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- schooleducationharyana.gov.in पर जाएं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close