HDFC ने त्योहारों पर किया बैंक ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली। HDFC हमेशा त्योहार पर कुछ न कुछ नया अपने ग्राहकों के लिए लेकर आता है और इस बार भी त्योहार सीजन में HDFC बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन ऑफर लेकर आ रहा है. मंगलवार को HDFC बैंक ने अपने फेस्टिव ट्रीट्स 3.0 (Festive Treats 3.0) कैंपेन की घोषणा की HDFC अपने ग्राहकों को कार्ड, लोन, और आसान EMI पर 10,000 से ज्यादा ऑफर देगा.  बैंक ने इसके लिए 100 से ज्यादा जगहों पर 10,000 से ज्यादा व्यापारियों के साथ करार किया है ताकि ग्राहक अपनी पर्सनल और बिजनेस संबंधी जरूरतों के चलते इन ऑफर्स का फायदा उठा सकें. ग्राहकों को दिए जाने वाले लाभों में प्रीमियम मोबाइल फोन पर कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI शामिल हैं.  इसके इलावा भी कई सारे बेहतरीन ऑफर आने की घोषणा की गयी है. जैसे की ग्राहकों को वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स खरीदने पर 5 प्रतिशत तक के कैशबैक और नो कॉस्ट EMI दिए जाएंगे.खाते में तत्काल वितरण के साथ 25 प्रतिशत से शुरू होने वाला पर्सनल लोन भी दिया जाएगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

फेस्टिव सीजन में जो लोग कार खरीदना चाहते हैं उनके लिए भी जीरो फोरक्लोजर चार्ज के साथ कार लोन ऑफर होगा जिसपर आपको 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.  टू व्हीलर वालों के लिए भी लोन की सुविधा दी गयी है की उन्हें 100 प्रतिशत तक फंडिंग और ब्याज दरों में 4 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. बैंक ने ट्रैक्टर लोन पर 90 प्रतिशत तक की फंडिंग और जीरो प्रोसेसिंग फीस की घोषणा की है. कमर्शियल व्हीकल लोन पर प्रोसेसिंग फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. ग्राहकों को 75 लाख रुपये तक का कोलैटरल फ्री बिजनेस लोन और प्रोसेसिंग फीस में 50 प्रतिशत की छूट भी उपलब्ध होगी.

इन ऑफर्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप HDFC बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं. लेंडर्स ग्रुप हेड पराग राव ने कहा, “हम इस त्योहारी सीजन को और भी ज्यादा आनंदमय बनाने के लिए फेस्टिव ट्रीट्स 3.0 पेश कर रहे हैं. 10,000 से ज्यादा ऑफ़र हैं जो ऑनलाइन, ऑफलाइन और हाइपरलोकल हैं. उपभोक्ताओं को कई तरह के ऑफर प्रदान करने के लिए बैंक ने ऐप्पल, अमेज़ॅन, शॉपर्स स्टॉप, LG,सैमसंग, सोनी, टाइटन और सेंट्रल समेत कई मर्चेंट्स के साथ करार किया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close