ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पर गिरेगी गाज..अध्यक्ष ने मांगा स्पष्टीकरण..24 घन्टे में देना होगा जवाब ..अन्यथा माना जाएगा घटना के लिए जिम्मेदार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक ने पीसीसी प्रमुख के निर्देश पर रेलवे क्षेत्र ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को मारपीट मामले में नोटिस थमाया है। प्रमोद नायक ने बताया कि मोती ठारवानी को 24 घन्टे के अन्दर जवाब देने को कहा गया है। समय पर जवाब नहीं पेश किए जाने पर मोती को घटना के लिए जिम्मेदार माना जाएगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

               जानकारी देते चलें कि एक दिन पहले  रेलवे क्षेत्र के ब्लाक कांग्रेस 4 के अध्यक्ष मोती ठारवानी ने पुलिस जवान के साथ बदसलुकी मामला सामने आया। शनिवार की शाम को श्रीकांत वर्मा मार्ग के पास ट्रैफिक जवान ने मोती ठारवानी को रांग साइड गाड़ी चलाने का आरोप में रोक दिया।

              मोटर सायकल रोके जाने पर मोती ठारवानी ने जवान के साथ गाली गलौच करने के साथ ही देख लेने की धमकी दी। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने ट्रैफिक जवान राजकुमार रजक की मोबाइल को भी छीन लिया। मामले को मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पूरे घटना क्रम को वीडियो में कैद कर लिया।

                        ट्रैफिक आरक्षक ने मोती ठारवानी के खिलाफ तोरवा थाना में गैरजमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज कराया। 

 थमाया गया नोटिस

                   जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि वीडियो देखने के बाद पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने घटना को गंभीरता से लिया है। मोती ठारवानी को नोटिस थमाया गया है। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि 24 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण दिया जाए। समय पर स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर घटना के लिए जिम्मेदार माना जाएगा। 

                                नायक ने कहा कि इस प्रकार की हरकतों को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। स्षष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने या जवाब नहीं मिलने की सूरत में मोती को पद और पार्टी से निष्कासित माना जाएगा।

TAGGED: , ,
close