4690 प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पदोन्नति,सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करने की मांग,JD Education को ज्ञापन

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर आर एस चौहान से मुलाकत कर ज्ञापन सौपे, चर्चा के दौरान संयुक्त संचालक ने बताया कि 1 जनवरी 2022 के स्थिति में पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के ई संवर्ग में कुल 842 पद व टी संवर्ग में कुल 278 पदों पर पदोन्नति किया जाएगा जिसमे 50 प्रतिशत पद ई / टी संवर्ग से तथा 50 प्रतिशत पद ई एल बी / टी एल बी संवर्ग से पदोन्नति किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने 5 मार्च 2019 के राजपत्र में उल्लेखित फीडिंग कैडर के अनुसार ई एल बी संवर्ग के पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक का कुल 1478 पद में 50 प्रतिशत 739 पद व टी एल बी संवर्ग के पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक का कुल 421 पद में से 210 टी एल बी संवर्ग से पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति किया जावे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

त्रुटियों को ढंकना बंद कर त्रुटियों का निवारण करें, आवश्यकतानुसार कर्मचारी बढ़ाकर शिक्षा विभाग के नियमानुसार वरिष्ठता सूची जारी करें।पदाधिकारियो ने चर्चा के दौरान जे डी चौहान से प्रतिप्रश्न किया कि ई एल बी प्रधान पाठक के 680 पद हेतु आपके द्वारा सीआर मंगाया गया है, अब अचानक आपने पद कैसे कम कर दिया,,इस संबंध में कोई भी शासकीय आदेश हो तो वह भी बताया जावे,,पदोन्नति नियम के अनुसार ही एल बी संवर्ग को 50% पद दिया जावे।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन को संभाग के शिक्षकों द्वारा जारी सूची में भारी त्रुटियो की जानकारी दी जा रही है, साथ ही त्रुटियों का सही निराकरण ब्लाक व जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा नही किया जा रहा है, जिससे शिक्षकों में आक्रोश है अतः अंतरिम सूची जारी कर आपत्ति दावा का समय बढ़ाया जावे, ताकि सही वरिष्ठता का निर्धारण नियमानुसार किया जावे।

सभी जिला में प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति हेतु सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी करने का मांग किए।व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल, सहायक शिक्षक विज्ञान, डबल स्नातक को पदोन्नति देने तथा रिक्त पद व स्थान को सार्वजिनक कर काउंसिलिंग करने की मांग किए।

प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा व बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश संयुक्त मंत्री प्यारे साहू, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, सक्ती जिलाध्यक्ष बी.एस. बनाफर, कोरबा जिलाध्यक्ष मनोज चौबे जिलाध्यक्ष, प्रतिभा अवस्थी-जिला प्रभारी महिला प्रकोस्थ, करीम खान-जिला संयोजक, सक्ती ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर, बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष डोलामणी मालाकार,बलौदा ब्लाक अध्यक्ष नरेश गुरुद्वान, बम्हनीडीह ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेम्बुलकर, साधेलाल पटेल ब्लाक अध्यक्ष बिल्हा, रामशरण सिंग्सर्वा,महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, चेतन पटेल,विकेश केशरवानी, नवधा चंद्रा, यशवंत सिंह राठौर, लितेन दुबे, उत्तम साहू, गोपाल जायसवाल देवमप्रकाश पटेल, बेदराम पटेल एवं अजय कुमार नायक, राजेश पांडेय,कमल नारायण गौरहा,नवीन चौधरी ,सुशिल कैवर्त,असीम वर्मा, पार्वती तिवारी, ईश्वरी कश्यप शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close