Heavy Rain: न्यायधानी में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

Heavy Rain/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां कई जिलों बादल छाए हुए है। वहीं बिलासपुर में गरज चमक के साथ रिमझिम बारिश(Heavy Rain) शुरू हो गई है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। जबकि तेज हवाएं भी चल रही है।आपको बता दें कि आज सुबह से ही राजधानी रायपुर में भी आसमान में बदलाव देखने को मिला है। यहां भी बारिश(Heavy Rain) होने के आसार है। लोगों को एक बार फिर बढ़ती गर्मी से राहत मिली है।
उत्तर भारत में तेजी से मौसम बदल रहा है. लोग भीषण गर्मी की आशंका से परेशान हैं. मौसम विभाग (IMD) ने एक राहतभरी खबर सुनाई है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बारिश की दस्तक से मौसम सुहाना होने वाला है. उत्तराखंड में जहां पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं वहीं मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाओं से लोगों को राहत मिलेगी. पर्वतीय क्षेत्र खासकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक हिमालयी क्षेत्र के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. यही वजह है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 से 6 दिनों तक हल्की बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली को बढ़ती गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है.
3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्के हिमपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली. बारिश होने से पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दिनों में मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं.