बड़ी वारदातःपूर्व उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के बेटे,बहू और मासूम बच्ची की जघन्य हत्या,गर्भवती थी बहू,मार्निंग वाक से लौटकर बड़े भाई ने देखा मौत का मंज़र

Chief Editor
5 Min Read

बिलासपुर।कोरबा जिला मुख्यालय के करीब बसे भैंसमा गांव में बुधवार की सुबह बड़ी वारदात की खबर है । जहां तड़के करीब 5 बजे के आसपास अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से रेतकर तीन लोगों की निर्मल हत्या कर दी । इस जघन्य वारदात में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता प्यारेलाल कंवर के पुत्र और उनके पुत्र वधू सहित एक मासूम बच्ची की भी हत्या कर दी गई । दर्दनाक़ खबर यह भी है कि पुत्रवधू गर्भवती थी । वारदात के बाद पूरे इलाक़े में सनसनी फैल गई है । पुलिस का दस्ता भी पहुंच गया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेकिन इस खबर के लिखे जाने तक आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है।यहां मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर का परिवार कोरबा जिले के भैंसमा गांव में रहता है। बुधवार की सुबह करीब 5 बजे उनके पुत्र हरीश कवर, हरीश की पत्नी सुमित्रा कंवर और मासूम बच्ची आशी की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से रेत कर हत्या कर दी। हरीश कंवर के भाई भी उनके साथ रहते हैं। जो बुधवार की सुबह रोज की तरह करीब 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। बताया गया है कि हरीश कंवर में खुद उठकर दरवाजा अटका दिया था। उनके बड़े भाई जब घर लौटे तो वारदात हो चुकी थी और तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। वारदात के समय स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर की पत्नी और हरीश कंवर की मां भी घर पर थी। उन्होंने आरोपियों के सामने गिड़गाया भी और अपने बेटे को छोड़ने के लिए काफी अनुनय विनय भी किया। लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया। जिससे वे अचेत हो गई और इसके आगे उन्हें कुछ भी नहीं पता है।

जो बुधवार की सुबह रोज की तरह करीब 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। बताया गया है कि हरीश कंवर में खुद उठकर दरवाजा अटका दिया था। उनके बड़े भाई जब घर लौटे तो वारदात हो चुकी थी और तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। वारदात के समय स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर की पत्नी और हरीश कंवर की मां भी घर पर थी। उन्होंने आरोपियों के सामने गिड़गाया भी और अपने बेटे को छोड़ने के लिए काफी अनुनय विनय भी किया। लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया। जिससे वे अचेत हो गई और इसके आगे उन्हें कुछ भी नहीं पता है।

घटनास्थल के बारे में जानकारी यह भी मिली है कि जिस कमरे में वारदात हुई है वहां चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हरीश कंवर ने आरोपियों का जमकर मुकाबला किया और अपने आप को बचाने की कोशिश की। लेकिन वह खुद अपनी जान के साथ ही अपनी पत्नी और मासूम बच्ची की जान भी नहीं बचा सके। वारदात का दर्दनाक पहलू यह भी है कि हरीश कंवर की पत्नी सुमित्रा कवर गर्भवती थी। इस वारदात की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । पुलिस दस्ते के साथ ही आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वाड को भी पतासाजी के लिए लगाया गया। लेकिन खबर मिली है कि द डॉग स्क्वाड भी गांव के एक जगह पहुंच कर फिर वापस लौट आया। जिससे यह खबर लिखे जाने तक आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है। कोरबा से करीब जुड़े हुए भैंसमा गांव कई रास्तों से जुड़ा हुआ है। एक रास्ता रायगढ़ जिले की ओर भी जाता है और कोरबा -बिलासपुर से भी सड़क का संपर्क है। जानकारी के मुताबिक पुलिस सभी रास्तों की नाकेबंदी कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।

अभी-अभी जानकारी मिली है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों के संबंध में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। माना जा रहा है कि वारदात को जान पहचान के लोगों ने ही अंजाम दिया है। पुलिस ने अब तक इस संबंध में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इस बारे में जल्दी ही कोई खबर सामने आएगी।

close