हाईटेक चोर का कारनामा..एक लाख की बाइक से देता था चोरी को अंजाम..सामान झाड़ी से बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— सिरगिट्टी पुलिस ने घर से कीमती सामनों की चोरी के आरोपी को लगातार पतासाजी के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक लाख से अधिक कीमती सामानों को जब्त ेकिया गया है।पकड़ा गया आरोपी दुर्गेश यादव कुदुदण्ड का रहने वाला है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।
 
                       सिरगिट्टी थानेदार फैजूल होदा शाह ने बताया कि अभिलाषा परिसर निवासी समीर राय थाना पहुंचकर कराया कि 16 नवम्बर की दोपहर घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने नल की टोटी ,दरवाजे की सीटकिनी और अन्य सामान की चोरी की है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज किया गया। 
 
अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की पतासाजी को लेकर टीम बनाया गया। सेंदेही के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी। संदेही दुर्गेश यादव उर्फ बबलू निवासी कुदुदंड हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल किया। आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ दूर  झाड़ियों से सामान बरामद किया गया।
 
               आरोपी के कब्जे से प्रार्थी के घर से चोरी हुए सामान के अलावा चोरी के समय उपयोग किए गए मोटरसाइकिल एवेंजर को भी जब्त किया गया।
 
             पुलिस टीम ने आरोपीको विधिवत गिरफ्तार कर 17 नवम्बर को न्यायिक रिमांड पर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है। पूरे मामले को सुलझाने में थानेदार फैजूल होदा शाह ,  प्रधान आरक्षक अनिल साहू, देव मून सिंह , मनोज  राजपूत आरक्षक , मिथिलेश सोनी , कमलेश शर्मा, के विशेष प्रयास रहा।
 
बरामद सामान और कीमत
 
           आरोपियो के कब्जे से चोरी की 7 नग स्टील नल की टोटी, 16  नग पीतल की कुंडी , 24 नग पीतल की पुरानी सीटकीनी, 5 नग पीतल का हैंडल, 5 नग दरवाजा स्टॉप सपोर्टर, चोरी में प्रयुक्त एवेंजर मोटरसाइकल बरामद किया गया। जब्त मोटरसाइकल की अनुमानित कीमत 110000 से अधिक है। 
close