मंडी।हिमाचल प्रदेश में अगले हफ्ते विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर वहां कांग्रेस-बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की सरगर्मी बढ़ गई है। आज मंडी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले राहुल भी राज्य का दौरा कर चुके हैं।चुनावी रैली में अमित शाह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर बरसे। शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा दीवार पर बस लिखते रह जाएंगे और बीजेपी सत्ता में आ जाएगी।अमित शाह ने रैली के दौरान राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी आड़े हाथों लिया। शाह ने कहा, ‘आज हिमाचल की जनता वीरभद्र सिंह से भ्रष्टाचार का हिसाब मांग रही है।’रैली में भीड़ देखकर गदगद अमित शाह ने कहा, हिमाचल प्रदेश में लहर नहीं बीजेपी की सुनामी चल रही है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा आपके दिल में जो बीजेपी और पीएम मोदी के लिए प्यार है उसके लिए हाथ जोड़कर आपका नमन करता हूं। हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को चुनाव होंगे वहीं मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
रैली में भीड़ देख अमित शाह बोले-प्रदेश में लहर नहीं बीजेपी की सुनामी चल रही है

Join WhatsApp Group Join Now