मेरा बिलासपुर

हाइवा ने युवती को रौंदा..घटना स्थल पर ही मौत….इंदिरा सेतु पर हुआ हादसा…घटना के बाद मोटरसायकल सवार फरार

पुल के फुटपाथ पर चला रहे थे बाइक..संतुलन बिगड़ने के बाद हुआ हादसा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर—- इंदिरा सेतु पर देर रात सड़क हादसे में एक युवती हाइवा की चपेट में आ गयी। युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। खबर मिलते ही सरकन्डा पुलिस मौके पर पहुंच गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवक के साथ युवती मोटरसायकल पर सवार होकर जा रही थी। युवक मोटर सायकल को पुल के फुटपाथ पर चला रहा था। किसी कारण से मोटरसायकल का संतुलन बिगड़ा। और युवती सड़क पर गिर गयी।इसी बीच पीछे से आ रही एक हाइवा के चपेट में आ गयी। युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। देर रात तक युवती की पहचान करने का प्रयास भी किया गया। अन्त में शव को मरचुरी के हवाले किया गया। आसपास के लोगों ने बताया कि युवती एक युवक के साथ मोटरसायकल पर सवार थी। युवक बाइक को पुल के फुटपाथ पर चला रहा था। कुछ दूर चलने के बाद मोटरसायकल का संतुलन बिगड़ गया। युवती मोटरसायकल से पुल पर गिर गयी।

इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा हाइवा ने चपेट में ले लिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। और घटना के बाद मोटरसायकल चला रहा युवक फरार हो गया। फैजूल होदा ने बताया कि मोटरसायकल को जब्त कर लिया गया है। इस दौरान यातायात को किसी तरह बहाल किया गया।

मौके से मिला एक बैग

थानेदार ने बताया कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक बैेग मिला है। बहरहाल बैग किसका है इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पायी है। संभव हो कि बैग युवती का ही हो। कुछ लोगों ने बताया कि घटना के बाद युवक नदी में कूद कर फरार हो गया है। देर रात्रि युवक को नदी में तलाश भी किया गया। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है।

राफेल पर युंका की सभा : मोदी देश के चौकीदार नहीं - अंबानी के भागीदार

 


Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker