धरम कौशिक को नेता प्रतिपक्ष पक्ष से हटाया गया,अमर अग्रवाल बिल्हा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव (HN)

Shri Mi
5 Min Read

(होली स्पेशल न्यूज)धरम लाल को नेता प्रतिपक्ष पक्ष से हटाया गया ,अमर अग्रवाल बिल्हा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव:- नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को पद से हटाए जाने के बाद चुनावी राजनीति से अलग किए जाने की खबर है।बृजमोहन अग्रवाल को नेता प्रतिपक्ष बनाए गए है। नई प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के हवाले से पता चला है प्रदेश के कद्दावर मंत्री रहे अमर अग्रवाल की सीट बदली जाएगी, बिलासपुर की बजाए बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी होंगे। पिछले चुनाव में वे कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे से चुनाव हार गए थे। इस बार पार्टी ने उन्हें पड़ोस की बिल्हा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है, बताया जा रहा बिल्हा से धरमलाल कौशिक कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे, बृजमोहन अग्रवाल को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने से श्री कौशिक काफी नाराज बताए जाते हैं उनके कांग्रेस प्रवेश की भी अटकलें है, श्री कौशिक के करीबी रामदेव कुमावत और भूपेंद्र सवन्नी उन्हें समझाने में लगे हैं।हो सकता है डैमेज कंट्रोल के तौर पर बिलासपुर विधानसभा से कौशिक खेमे से कौशिक गुट से बड़े नेता रामदेव कुमावत को विधानसभा चुनाव टिकट दी जाय। इस परिस्थिति में अरुण साव को कोटा से विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रामशरण हुए लापता किशोर राय को बिलासपुर का महापौर बनाया गया – सालाना बजट भुगतान के बाद सफाई ठेकेदारों के साथ अंतिम बार देखे गए बिलासपुर शहर के महापौर रामचरण यादव 1 हफ्ते से लापता है हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस रिपोर्ट नही लिख रही है, प्रशासन हलाकान है बताया जाता है मामले में दबाव के कारण आयुक्त बिलासपुर ने इस्तीफा दे दिया है और एसपी को वापस बुलाया गया है। उनकी खोज के दौरान लेटेस्ट खाते में किशोर राय को उन्होंने अपना नामिनी बनाया था इसीलिए सरकार ने महापौर के वापस आने तक और पूर्व मेयर किशोर राय को कार्यकारी महापौर घोषित किया है।

डॉ सारांश मित्तर सहकारी कर्मचारी गृह निर्माण समिति मोपका बिलासपुर के अध्यक्ष बन सकते है। समिति से सहयोग नही मिलने पर ट्रेनिग के लिए वे सहकारिता विभाग के निरीक्षक रविन्द्र की मदत लेने वाले है। क्योंकि इस समिति के कर्ता धर्ता वही बातये जाते है इस समिति के पूर्व अध्यक्ष जे सी बनर्जी ने ट्रैनिंग देने से मना कर दिया है। 100 एकड़ से अधिक में बनी तीन हजार से अधिक के सदस्यों वाली समिति के हजारो निवासियों की होली के दिन इस उड़ती हुई खबर से कोरोना के साए में मनाए जाने वाली होली का मजा दुगना हो गया है। वही समिति के कई चंगु मांगू इस खबर से सकते में आ गए है। सहकारी कर्मचारी गृह निर्माण समिति मोपका के मंगूओ और चांगुओ के जो वाट्सएप मेसेज वायरल हुए है उसमें लिखा है कि… होली के दिन गुलाबी और हरे रंग काले कैसे हो गए है। कही इस खबर में ही भांग का नशा तो नही चढ़ गया है।

राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने होली की पूर्व संध्या पर कोविड नियमो का पालन करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें
राजस्व विभाग में सुधार और राजस्व बढ़ाने के विकल्पों पर चर्चा कर निर्णय लिया कि निकाय क्षेत्र की सीमा से लगे पांच किलो मीटर के दायरे में आने वाले पटवारी हल्को में जमीन खरीदने और बेचने के लिए पांच हजार का शुल्क लिया जाएगा। जो पटवारी कार्यलय में देय होगा। सम्पत्ति का मौका मुवायना का शुल्क 2000 हजार होगा। वही सीमांकन का शुल्क 10000 हजार होगा। नामान्तरण शुल्क 25000 हजार होगा।यह व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रो में बिल्कुल मुफ्त होगी। होली के रंग से सराबोर श्री अग्रवाल ने बताया कि राजस्व के इस सुधार से होने वाली आमदनी से राज्य के अगामी होली महोत्सव को प्रमोट करने में किया जा सकता है।

होली के दिन खबरे निकल कर लाना बड़ा सरल नही होता है। होली के भंग के नशे में खबरे ऊंची नीची हो सकती है। यह ख़बर होलीयान अंदाज में लिखी हुई हैै इसे एक मजाक लेवेे … बुरा न माने होली है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close