सहायक शिक्षक हड़ताल पर, स्कूलो में छुट्टी सा माहौल

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन में अब नाम परिवर्तन कर लिया इसका बदला नाम छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन रखा गया जिसके बैनर तले सोमवार से पूरे 146 विकासखंड में एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू हो गया है । इनकी मांग है कि शिक्षको की नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर की जाए । जानकारी देते हुए शिक्षक नेता अश्विनी कुर्रे रंजीत बनर्जी ने बताया कि सरकार सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि हमारे सरकार आने के बाद सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर की जाएगी जो चार साल बीतने के बाद भी पूरी नहीं हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिक्षक नेताओ ने बताया कि नई सरकार बनने के बाद संगठन राज्य स्तरीय जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तर विभिन्न चरणों में आंदोलन कर चुका है। राज्य

शासन ने तीन महीने का सहायक शिक्षकों को वेतन विसंगति दूर करने के लिए कमेटी बनाया था जिसका रिजल्ट आज तक नहीं आया है इन सब बातों से छुब्ध होकर सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के समस्त सदस्य पदाधिकारी आंदोलन में चले गए हैं। संगठन का केवल एक ही मांग है नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करना है।

सरकार सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि हमारे सरकार आने के बाद सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर किया जाएगा सत्ता में 4 साल होने के बाद भी शासन वेतन विसंगति पर कोई पहल नहीं किया है जिससे क्षुब्ध होकर हजारों सहायक शिक्षकों ने आंदोलन का बिगुल हर जिले में बजा दिया है।

प्रदेश पदाधिकारी महामंत्री रंजीत बनर्जी महासचिव अश्वनी कुर्रे ने बताया कि जब तक सरकार हमारे समस्या का हल नहीं करेंगे इस बजट सत्र में वेतन विसंगति दूर नहीं करेंगे तब तक हमारा आंदोलन अनवरत जारी रहेगा तमाम प्रधान पाठकों से अपील किया है इस आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें आज प्रधान पाठक बने हैं सहायक शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है और जल्द ही 20 से 25000 सहायक शिक्षक पदोन्नत होकर शिक्षक बनेंगे उन सभी प्रधान पाठकों से इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया है।

फेडरेशन के जिलाध्यक्ष डीएल पटेल सचिव विकास कारवार,ममता सोनी प्रमोद कीर्ति का कहना है कि बिलासपुर जिले के हमारे चारों ब्लॉक में आंदोलन शुरू हो गया है जब तक सरकार इस बजट सत्र में वेतन विसंगति दूर नहीं करेगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा आज के धरना कार्यक्रम में मस्तूरी ब्लाक के सैकड़ों सहायक शिक्षक के साथ ही जिला पदाधिकारी सुनील पांडे वीरेंद्र यादव,अमलेश पाली, संतोष गढ़ेवाल, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ममता सोनी,अवधेश ,विमल जायसवाल, पोलेश्वर यादव, शिव रजक, गोवर्धन कौशिक, जयपाल साहू , मनोज सिंह ठाकुर, मदन साहू, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कीर्ति, दिलीप कुर्रे ,जगमोहन कोसले, सुनील साहू, अनिता दुबे,कल्पना सोनी, सुनीता जायसवाल, सरिता नंदिनी, ज्योत्सना सोनी ,पद्मा श्रीवास्तव ,माधुरी साहू, ममता देवी, अर्चना मंडल, अंजना सिरोठिया, रेखा गढ़वाल ,आशीष भारती, आशुतोष जोशी, महेश बंजारे ,मंजू लता, पुष्पांजलि पांडे, हरविंदर कौर, पितांबर साहू ,संजय कुमार साहू, उत्तम कुमार,संतोष कुमार सूर्यवंशी, श्याम दास मानिकपुरी आदि शिक्षक मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close